झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, लूट के सामान के साथ दो अपराधी गिरफ्तार - Dhanbad Police Revealed Loot Case - DHANBAD POLICE REVEALED LOOT CASE

Two criminals arrested in Dhanbad.धनबाद पुलिस ने बीसीसीएल वर्कशॉप लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद किया गया है.

Dhanbad Police Revealed Loot Case
बीसीसीएल वर्कशॉप लूटकांड में गिरफ्तार अपराधी और जानकारी देते बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 3:58 PM IST

धनबादः बीसीसीएल वर्कशॉप में लाखों की लूट मामले का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में कासिम अंसारी और अमजद अंसारी शामिल है. वर्कशॉप से लूटी गई लाखों की कीमती सामग्री भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

बीसीसीएल वर्कशॉप लूटकांड का खुलासा करते बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज. (वीडियो-ईटीवी भारत)

19 जून को आंगारपथरा ओपी क्षेत्र में संचालित वर्कशॉप में हुई थी लूट

बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि 19 जून की रात्रि आंगारपथरा ओपी क्षेत्र में संचालित बीसीसीएल एरिया चार के अंगारपथरा वर्कशॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. हथियारबंद अपराधियों ने वर्कशॉप में घुसकर कोल कर्मियों के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया था और लाखों का सामान लूट लिया था.

जोगता थाना क्षेत्र से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम गठित की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जोगता थाना क्षेत्र में छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूट की सामाग्री बरामद कर ली गई है.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम कासिम अंसारी और अमजद अंसारी हैं. दोनों जोगता थाना क्षेत्र दूधिया पट्टी के रहने वाले हैं. लूट की घटना में इन दोनों अपराधियों के साथ अन्य पांच से छह लोग शामिल थे.

अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस

वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी शिनाख्त की जा चुकी है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही अन्य अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वहीं गिरफ्तार अपराधी कासिम और अमजद की निशानदेही पर लूटी गई 12 बैटरी, डाइनमो, रेडिवाटर और अन्य सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में लूटः कर्मियों को बंधक बनाकर बीसीसीएल पुटकी कच्छी बलिहारी कोलियरी में लूटपाट

Loot in BCCL Colliery Dhanbad: बीसीसीएल कोलियरी पर हमला, बिजली घर में लूटपाट कर सुरक्षाकर्मियों को पीटा

अंगारपथरा कोलियरी के चानक पर लुटेरों का धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details