धनबादःअरशद आलम उर्फ बबला खान गोलीकांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बबला खान को गोली मारने वाले सलीम खान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी जमशेदपुर से की गई. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जमशेदपुर भाग गया था. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने इसकी पुष्टि की है.
फ्लैट मांगने पर हुआ था विवाद
डीएसपी ने बताया कि सलीम बबला खान का परिचित है. सलीम पेशे से बिल्डर है और नया बाजार में सलीम कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था. जिसमें बबला खान वर्क मैनेज का काम देख रहा था. घटना के दिन काम के एवज में सलीम ने बबला के निर्माणाधीन बिल्डिंग में फ्लैट की मांग की. इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद सलीम ने बबला पर गोली चला दी. डीएसपी ने बताया कि कांड के अनुसंधान में पता चला है कि घटना के वक्त दोनों के हथियार थे.
आरोपी के पास से ये सामान बरामद
पुलिस ने आरोपी सलीम की गिरफ्तारी के साथ-साथ खून लगा एक देसी पिस्टल, डबल बैरल देसी कट्टा, एक मैगजीन, बैरल में फंसा एक खोखा, एक खून लगा लाइटर और दो मिस फायर गोली बरामद किया है.
21 अक्तूबर को हुई थी फायरिंग की घटना