झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी, शिकंजे में आया आरोपी - FRAUD IN NAME OF JOB

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का धनबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है.

Fraud In Name Of Job
धनबाद पुलिस की गिरफ्त में ठगी का आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2025, 8:00 PM IST

धनबाद,निरसा: जिला के निरसा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम देवनारायण सुपाकर है. देवनारायण धनबाद जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहुलबनी कंचनपुर का निवासी है. आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने की है.

4 वर्षों से चला रहा था ठगी का धंधा

एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि देवनारायण पिछले 4 वर्षों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगा करता था. वह रेलवे के बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ पहचान बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और नौकरी लगवा देने के नाम पर ठगी करता था. इसके गिरोह में 10 से 12 लोग शामिल हैं. जो कि रेलवे की ग्रुप (सी) और ग्रुप (डी) में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे.

जानकारी देते निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला (वीडियो-ईटीवी भारत)

निरसा थाना में दर्ज हुआ था एफआईआर

निरसा एसडीपीओ ने बताया कि पिछले दिनों निरसा थाना क्षेत्र के श्यामलाल रविदास के थाना में लिखित आवेदन देकर ठगी की शिकायत की थी. श्यामलाल ने बताया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 18 लाख रुपये की ठगी कर ली गई लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिली है. जब भी देवनारायण से नौकरी की बात कहते हैं तो वह टाल-मटोल करता था. जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है.

आरोपी ने स्वीकार किया गुनाह

इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी देवनारायण सुपाकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार और निरसा थाना के दो शस्त्र बल शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-

विदेश में नौकरी करने के लिए पहुंचे एयरपोर्ट, पता चला टिकट ही नकली है, लाखों के पैकेज का झांसा देकर ठगी - Fraud in the name of job in abroad - FRAUD IN THE NAME OF JOB IN ABROAD

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, पूरे राज्य में नेटवर्क, दिल्ली से मॉनिटरिंग - Cheating people in name of jobs - CHEATING PEOPLE IN NAME OF JOBS

नौकरी के नाम पर ठगी के लिए एक्टिव रहे कई एजेंट, दरभंगा का इमरान मास्टरमाइंड - Government job Fraud case - GOVERNMENT JOB FRAUD CASE

रेलवे की नौकरी के नाम 17 लाख की ठगी, गुमला पुलिस ने की बोकारो में छापेमारी - Jharkhand news

ABOUT THE AUTHOR

...view details