धनबाद: प्रशासनिक अधिकारियों और धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बीच चल रही खींचतान अब दिल्ली पहुंच गई है. धनबाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की है. साथ ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सांसद ढुलू महतो ने गृह मंत्री का ध्यान धनबाद में चल रही गतिविधियों की ओर दिलाया. उन्होंने धनबाद लोकसभा में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही और गतिविधियों से भी अमित शाह को अवगत कराया. ढुल्लू महतो ने गृह मंत्री से अधिकारियों की कर्तव्यहीनता के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की, ताकि राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके.
ढुल्लू महतो ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर गृह मंत्री से मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि भाजपा सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ देश का नेतृत्व कर रही है, लेकिन झारखंड में खासकर धनबाद में प्रशासन खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ढुल्लू महतो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में दी गई जानकारी को गंभीरता से लिया है और इस पर उचित कार्रवाई करने के लिए पहल करने का भरोसा जताया है.
क्या है मामला?
बता दें कि 18 जुलाई को बोकारो सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल से मोबाइल पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश से बात करते समय वे भड़क गए थे. ढुल्लू महतो ने एसपी से अभद्र तरीके से बात की थी.