धनबादः निरसा भाजपा कार्यालय में धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध और विवादों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सोमवार को धनबाद के निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के पंडरा स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी फूल-माला के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता के साथ भाजपा धनबाद जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर और भाजपा कार्यकर्ताओं मजमा कार्यालय में लगा रहा. इस दौरान ढुल्लू महतो ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक कर चर्चा की और उन्हें चुनाव में जुट जाने की अपील की.
इस दौरान धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सह विधायक ढुल्लू महतो ने मीडिया के साथ वार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने इंडिया ब्लॉक को निशाने पर लेते हुए इंडिया गठबंधन को पाकिस्तानी गठबंधन बताया. ढुल्लू महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई जनाधार नहीं है, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. विरोध और विवादों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई विरोध नहीं, हमने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है.