झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या, मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक - धनबाद आईआईटी आईएसएम

Dhanbad IIT ISM professor wife committed suicide. धनबाद में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. घटना आईआईटी आईएसएम कैंपस में हुई है. प्रोफेसर की पत्नी ने आत्महत्या की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2024/jh-dha-05-ism-visbyte-jh10002_04022024153848_0402f_1707041328_255.jpg
Professor Wife Committed Suicide

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 5:49 PM IST

घटना के बारे में जानकारी देते आईआईटी आईएसएम के सुरक्षा अधिकारी और पुलिस.

धनबादःआईआईटी आईएसएम कैंपस में प्रोफेसर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज रांची से चल रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. बताया जाता है कि घटना के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. प्रोफेसर की पत्नी घर में अकेली थी.

आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर की पत्नी ने किया सुसाइडः इस संबंध में आईआईटी आईएसएम के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर सिंह ने बताया कि आईआईटी आईएसएम के हेल्थ सेंटर के समीप महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा था. नीचे जमीन पर एक महिला पड़ी हुई. महिला की कैंपस स्थित हेल्थ सेंटर में जांच कराई गई. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. मृत महिला का शिल्पी कुमारी आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर पवन सिंह की पत्नी थी.

महिला की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीकः इस संबंध में सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि शिल्पी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उनका रांची में इलाज चल रहा था. हाल के दिनों में महिला की स्थिति और भी बिगड़ चुकी थी. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी.

आईआईटी आईएसएम कैंपस में शोक की लहरःघटना को लेकर आईआईटी आईएसएम में शोक की लहर है. आईआईटी आईएसएम के अंदर यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. पूर्व में एक छात्र के द्वारा सुसाइड का मामला सामने आ चुका है. इसके साथ ही हादसे में एक प्रोफेसर की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Feb 4, 2024, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details