धनबाद: उत्पाद विभाग ने नकली शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. उत्पाद विभाग की छापेमारी में नकली अवैध अंग्रेजी शराब, कॉर्क, ढक्कन, झारखंड सरकार का स्टीकर आदि बरामद किया गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.
नकली शराब बनाने की मिली थी सूचना
लोकसभा चुनाव और होली त्योहार को लेकर धनबाद उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगाडीह में नकली शराब बनायी जा रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगाडीह स्थित मंटू गोस्वामी के आवास पर छापेमारी करने पहुंची. जहां मौके से 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.
विभाग द्वारा जब्त की गई नकली अंग्रेजी शराब के साथ ही कॉर्क, ढक्कन, झारखंड सरकार का स्टीकर आदि भी जब्त किया गया. टीम जब्त शराब को उत्पाद कार्यालय ले आयी. पकड़ी गई नकली अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 62 हजार रुपये है. हालांकि छापेमारी की सूचना पाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया.