धनबाद: बीसीसीएल क्षेत्र 05 अंतर्गत बांसजोड़ा कोलियरी के बंद 6 नंबर पिट से जहरीली गैस का रिसाव बढ़ गया है. बारिश के कारण गैस रिसाव तेजी से हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस स्थान से गैस का रिसाव हो रहा है, उसके ठीक बगल में बांसजोड़ा कोलियरी का अटेंडेंस ऑफिस है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों बीसीसीएल कर्मी अपना अटेंडेंस बनाने पहुंचते हैं. इस ऑफिस में अटेंडेंस कर्मचारी समेत अन्य ड्यूटी में तैनात रहते हैं.
गैस रिसाव वाले इलाके के आसपास करीब चार हजार लोगों की आबादी रहती है. साथ ही पूरा क्षेत्र अग्निप्रभावित है. लोगों का कहना है कि यहां के सड़कों और घरों में दरारें आ चुकी हैं, जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पहली बार धनबाद पहुंचे थे. कोयला मंत्री इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षित पुनर्वास को लेकर मांग पत्र भी दिया था. जिसपर कोयला मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया.