धमतरी: धमतरी पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर एक खास पहल शुरू की है. धमतरी एसपी ने जिलेवासियों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर लोग गोपनीय सूचना देने के साथ ही अपराध संबंधी शिकायत भी कर सकते हैं. धमतरी एसपी ने आम लोगों की शिकायत भेजने के लिए 9479192299 नंबर जारी किया है. धमतरी पुलिस की इस खास पहल का उद्देश्य जिला पुलिस और जनता के बीच संवाद बनाए रखना है. ताकि अपराध के साथ ही अपराधियों का भी खात्मा हो.
पुलिस पर लगाए जाते हैं आरोप:अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि पुलिस ने समय पर फोन नहीं उठाया. धमतरी पुलिस की अस पहल से लोगों की ये शिकायत दूर होगी. लोगों की इस समस्या को दूर करने को लेकर धमतरी एसपी ने गुरुवार को धमतरीवासियों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो इस नंबर पर गोपनीय शिकायत, समस्या, संदिग्ध गतिविधियां, बाहर से आये संदिग्ध लोगों की सूचना भेजे. ताकि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगा सके.