धमतरी कलेक्टर मैडम को आया गुस्सा, इन कर्मचारियों को थमाया नोटिस - Dhamtari Collector Action - DHAMTARI COLLECTOR ACTION
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी जिला अस्पताल की गंदगी और भोजन व्यवस्था से नाराज हैं. नाराज कलेक्टर मैडम ने सफाई और भोजन प्रभारी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है.
धमतरी कलेक्टर मैडम को आया गुस्सा (ETV Bharat Chhattisgarh)
धमतरी :जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने भारी बारिश के बीच बुधवार को जिला अस्पताल का जायजा लिया. कलेक्टर ने मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान अस्पताल में गंदगी का आलम दिखा. वहीं भोजन व्यवस्था में भी गंभीर लापरवाही नजर आई.
धमतरी जिला अस्पताल में अव्यवस्था से मरीज परेशान : धमतरी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर नम्रता गांधी ने वार्डों में मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भोजन-पीने का पानी, साफ-सफाई, दीवालों में पानी के रिसाव की समस्या और अन्य व्यवस्थाओं को देखा, जिससे वह असंतुष्ट नजर आई. इस दौरान मरीजों के परिजनों ने भोजन के संबंध में शिकायत भी की. अस्पताल में सफाई व्यवस्था को देख कलेक्टर काफी नाराज हुई. कलेक्टर ने कैंटीन और सफाई ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने कहा है.
सफाई व्यवस्था देख नाराज हुई कलेक्टर : धमतरी कलेक्टर जब जिला अस्पताल कैंपस में पहुंची तो मीडिया ने उन्हें दवाई काउंटर की समस्या से अवगत कराया. एक ही काउंटर होने से परेशानी होती है, जिस पर उन्होंने दो खिड़की चालू करने का निर्देश दिया. बिलिंग काउंटर में भी कूलर को हटाकर काम चालू करने कहा. बारिश को देखते हुए सामने शेड का विस्तार करने के निर्देश भी दिए.
"सफाई के मामले में ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही भोजन शाला ठेकेदार को भी नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने कहा है. पुरानी बिल्डिंग होने की वजह से कई जगह पानी का रिसाव हो रहा है. बाकी अन्य व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं." - नम्रता गांधी, कलेक्टर, धमतरी
धमतरी जिला अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर आए दिन कलेक्टर को शिकायत मिल रही थी. इससे जिसके बाद कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान हमर लैब में मशीन बंद होने को लेकर कलेक्टर ने कहा है कि राज्य में यह मामला पेंडिंग है. इस संबंध में लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है. कलेक्टर ने सफाई और भोजन प्रभारी को कारण बताओ नोटिस भी दिया है.