श्रीनगर: केदारघाटी आपदा के बाद से ही केदारनाथ यात्रा के रास्ते बंद पड़े हैं. जिसके कारण केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक लगा है. आज से सरकार ने हेलीसेवा के जरिये केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू की, मगर बारिश होने के कारण हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पाई. भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वे और मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की.
सौरभ बहुगुणा ने कहा अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर सभी रास्ते खोलने के आदेश दिए गए हैं. कोशिश की जा रही है कि किसी भी हालत में 15 दिनों के भीतर यात्रा को शुरू किया जाये. जिसके लिए सभी कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बुधवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के भ्रमण पर थे. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू पर आम ,अमरूद, आंवला आदि के पेड़ लगाये. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.