उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'15 दिनों के भीतर खोल दी जाएगी केदारनाथ यात्रा, युद्ध स्तर पर हो रहा काम', श्रीनगर में बोले सौरभ बहुगुणा - Saurabh Bahuguna in Srinagar - SAURABH BAHUGUNA IN SRINAGAR

Saurabh Bahuguna in Srinagar, Saurabh Bahuguna on Kedarnath Yatra धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ यात्रा को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा आने वाले 15 दिनों के भीतर केदारनाथ यात्रा को सुचारू कर दी जाएगी.

Etv Bharat
केदारनाथ यात्रा पर सौरभ बहुगुणा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 6:35 PM IST

केदारनाथ यात्रा पर सौरभ बहुगुणा (Etv Bharat)

श्रीनगर: केदारघाटी आपदा के बाद से ही केदारनाथ यात्रा के रास्ते बंद पड़े हैं. जिसके कारण केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक लगा है. आज से सरकार ने हेलीसेवा के जरिये केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू की, मगर बारिश होने के कारण हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पाई. भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वे और मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की.

सौरभ बहुगुणा ने कहा अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर सभी रास्ते खोलने के आदेश दिए गए हैं. कोशिश की जा रही है कि किसी भी हालत में 15 दिनों के भीतर यात्रा को शुरू किया जाये. जिसके लिए सभी कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बुधवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के भ्रमण पर थे. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू पर आम ,अमरूद, आंवला आदि के पेड़ लगाये. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही समाधान के लिए कहा. उन्होंने कहा दुग्ध पालकों के लिए बहुत सारी नई स्कीम तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा आंचल की तरफ अब लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. दूध की दरों में 8 से 11 रुपए की वृद्धि की गई है. मछली पालन की तरफ भी लोगों का विश्वास बढ़ा है. लोग ट्राउट मच्छी पालन की तरफ बढ़ रहे हैं. इस व्यवसाय को क्लस्टर की तरफ ले जाने की जरूरत है.

पढ़ें-भारी बारिश से उफान पर मंदाकिनी नदी, सेना का बनाया अस्थाई पुल बहा, बदरीनाथ हाईवे पर वाहन पर गिरा पत्थर - heavy rain in kedarnath Valley

Last Updated : Aug 7, 2024, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details