देहरादून: दीपावली में अब महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है. जिसके चलते बाजारों में रौनक बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में आगामी दीपावली और राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं.
बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिये कि दीपावली के पर्व पर यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. अग्निशमन विभाग की ओर से दीपावली पर आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सभी आपतकालीन व्यवस्था रखने के साथ ही बर्न यूनिट को 24 घण्टे संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम ने त्योहारों में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.