रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से जूझना ना पड़े, इसलिए सरकार से लेकर प्रशासन स्तर तक सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक (उत्तराखंड) अभिनव कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए उनकी मदद करने के निर्देश दिए.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि:पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस जवानों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो. भीड़ प्रबंधन और प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाई जाए. उन्होंने कहा कि धाम में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. आने वाले दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए कोशिश रहेगी कि यहां पर जो भी पुलिस व्यवस्था है, उसको और सुदृढ़ किया जाए. जिससे यात्रियों के लिए और बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा सके.