हरिद्वार: सावन के पहले सोमवार के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है. कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार 22 जुलाई को डीजीपी अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार ने कांवड़ मेले में पुलिस की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया. डीजीपी ने सबसे पहले यातायात व्यवस्था की समीक्षा की. इसके साथ ही डीजीपी अभिनव कुमार ने कांवड़ मेले को लेकर अपने पुराने अनुभव शेयर किए.