उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत, डीजीपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मां गंगा की पूजा-अर्चना - Haridwar Kanwar yatra 2024 - HARIDWAR KANWAR YATRA 2024

हरिद्वार में कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को डीजीपी अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार में जहां डीजीपी अभिनव कुमार ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजा-अर्चना की तो वहीं अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले को लेकर बैठक भी की.

Etv Bharat
हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 10:27 PM IST

हरिद्वार: सावन के पहले सोमवार के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है. कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार 22 जुलाई को डीजीपी अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार ने कांवड़ मेले में पुलिस की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया. डीजीपी ने सबसे पहले यातायात व्यवस्था की समीक्षा की. इसके साथ ही डीजीपी अभिनव कुमार ने कांवड़ मेले को लेकर अपने पुराने अनुभव शेयर किए.

डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो संयम के साथ ड्यूटी करे. जितनी हो सके हरिद्वार आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करें. हरिद्वार कांवड़ मेले 2024 को सकुशल संपन्न करना पुलिस की जिम्मेदारी है. आपस में समन्वय बनाकर मेले की प्राथमिकताओं पर ध्यान दे. बैठक में बाद डीजीपी ने कई व्यवस्थाओं को निरीक्षण भी किया.

बता दें कि कांवड़ा यात्रा 2024 के पहले दिन सांयकालीन गंगा आरती तक करीब दो लाख 40 हजार कांवड़िएं गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान किया. इस दौरान एक कांवड़िएं को पुलिस ने गंगा में डूबने से भी बचाया.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details