देवास: जिले के सतवास थाने में एक 35 वर्षीय दलित शख्स की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं युवक की मौत पर विभिन्न दलों व संगठनों ने राजनीति शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को सतवास पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश में "जंगल राज" होने का आरोप लगाया है.
थाना सस्पेंड कराने पर अड़े जीतू पटवारी
बता दें कि युवक की मौत के बाद देवास जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे पुलिस की बर्बरता बताया है. वे पूरे थाने को सस्पेंड कराने की मांग पर अड़े रहे. उन्होंने कहा, "जब तक पूरा थाना सस्पेंड नहीं किया जाएगा, हम यहीं बैठे रहेंगे. मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "रावण जैसा अहंकार हो गया सरकार का". इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे.
क्राइम रोकने में नहीं बल्कि क्राइम करने में है थाने का इन्वॉल्वमेंट
सतवास थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को पहले की सस्पेंड कर दिया है. जीतू पटवारीने कहा, "मध्य प्रदेश में लगातार चौथी घटना है, जिसमें दलित की हत्या थाने में हुई है." पीसीसी चीफ का आरोप लगाते हुए कहा, "हत्या इसलिए हुई, क्योंकि समय पर रिश्वत नहीं मिली. थाने का इन्वॉल्वमेंट क्राइम रोकने में नहीं क्राइम करने में है.