मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर मचा बवाल, जीतू पटवारी ने कहा- प्रदेश में जंगलराज - YOUTH DIES POLICE CUSTODY DEWAS

देवास में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

DEWAS YOUTH DIES POLICE CUSTODY
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर मचा बवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 11:04 PM IST

देवास: जिले के सतवास थाने में एक 35 वर्षीय दलित शख्स की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं युवक की मौत पर विभिन्न दलों व संगठनों ने राजनीति शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को सतवास पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश में "जंगल राज" होने का आरोप लगाया है.

थाना सस्पेंड कराने पर अड़े जीतू पटवारी

बता दें कि युवक की मौत के बाद देवास जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे पुलिस की बर्बरता बताया है. वे पूरे थाने को सस्पेंड कराने की मांग पर अड़े रहे. उन्होंने कहा, "जब तक पूरा थाना सस्पेंड नहीं किया जाएगा, हम यहीं बैठे रहेंगे. मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "रावण जैसा अहंकार हो गया सरकार का". इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat)

क्राइम रोकने में नहीं बल्कि क्राइम करने में है थाने का इन्वॉल्वमेंट

सतवास थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को पहले की सस्पेंड कर दिया है. जीतू पटवारीने कहा, "मध्य प्रदेश में लगातार चौथी घटना है, जिसमें दलित की हत्या थाने में हुई है." पीसीसी चीफ का आरोप लगाते हुए कहा, "हत्या इसलिए हुई, क्योंकि समय पर रिश्वत नहीं मिली. थाने का इन्वॉल्वमेंट क्राइम रोकने में नहीं क्राइम करने में है.

'युवक ने थाने में की खुदकुशी'

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया "युवक को शनिवार को सतवास पुलिस थाने में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई. 26 दिसंबर को एक महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया, "जब इंस्पेक्टर आशीष राजपूत अपना बयान पढ़ रहे थे. तभी युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस तत्काल उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

गहलोत ने कहा, "उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है. उन्हें सिर्फ अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था." बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया की निगरानी के लिए तीन डॉक्टरों को नियुक्त किया है."

'रिश्वत न मिलने पर युवक की हुई हत्या'

मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया "पुलिस ने महिला द्वारा की गई शिकायत के मामले में कार्रवाई की गंभीरता को कम करने के लिए रिश्वत मांगी थी. रिश्वत नहीं मिलने पर, बाद में स्टाफ ने उन्हें बताया कि युवक मौत हो गई है. शनिवार और रविवार को पुलिस थाने के बाहर जारी प्रदर्शन के बीच परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है.

Last Updated : Dec 29, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details