मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब मैरिज कार्ड से 400 पार का स्लोगन, देवास में पार्षद ने शादी पत्रिका पर छपवाई पीएम की फोटो - Dewas Wedding Card Slogan 400 PAR - DEWAS WEDDING CARD SLOGAN 400 PAR

देवास के भौरासा नगर में शादी की पत्रिका चर्चा का विषय बनी है. भौरासा की पार्षद ने अपने लड़के की शादी की पत्रिका पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो और अबकी बार 400 पार के साथ फिर से पीएम बनाने की अपील की है.

DEWAS WEDDING CARD SLOGAN 400 PAR
शादी के निमंत्रण कार्ड से 400 पार की अपील

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 6:37 PM IST

देवास।पूरे देश में चुनावी माहौल है, लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण नजदीक है ऐसे में हर कोई अपनी अपनी पार्टी की जीत के लिए हर वो जतन कर रहा है जो जरुरी है. ऐसे में देवास में एक पार्षद के यहां का शादी कार्ड चर्चा में बना हुआ है. इस कार्ड पर भौरासा की पार्षद ने नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की अपील के साथ छपवाया है अबकी बार 400 पार.

शादी के निमंत्रण कार्ड से 400 पार की अपील

अब शादी के कार्डों पर भी सियासी तस्वीरें छप रहीं हैं. ऐसे में देवास जिले के भौरासा नगर परिषद के एक पार्षद के परिवार में शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना है. इस कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवाई गई है और लिखा गया है कि अबकी बार 400 पार. राष्ट्र के प्रति इस पत्रिका पर दो लाइन भी छपवाई गईं हैं. जिसमें लिखा गया है कि भारत मां को परम वैभव पर पहुंचना है और 2024 में पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. बता दें कि बीजेपी पार्टी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार और बीजेपी समर्थक इसे पूरा करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:

एक निमंत्रण ऐसा भी! शादी के कार्ड में मेहमानों से की अनोखी अपील

शादी में छपवाया सियासी कार्ड, लिखा- 'न आशीर्वाद न उपहार, हमें तो चाहिए केंद्र में मोदी सरकार'

इस नेता ने बेटी की वेडिंग कार्ड पर दिया संविधान का अनोखा मैसेज

पार्षद के बेटे की शादी का है कार्ड

भौरासा नगर के वार्ड क्रमांक 01 की भाजपा पार्षद श्रीमती सीमा दीपक जायसवाल ने अपने पुत्र रोहित जायसवाल के विवाह समारोह के निमंत्रण कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवाई है. जहां लोग पत्रिका पर सर्वप्रथम भगवान गणेश को बिठाते हैं, वहीं मंगल श्लोक लिखवाते हैं. इस पत्रिका पर भगवान गणेश भी बैठे हैं श्लोक भी लिखा है साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का भी फोटो लगाया गया है जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब यह पत्रिका पूरे नगर के साथ सोनकच्छ में भी बांटी जा रही है. यह पत्रिका जिसके हाथ में भी जाती है वह इसे पढ़कर इस पत्रिका की तारीफ किए बगैर नहीं रुकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details