देवास।पूरे देश में चुनावी माहौल है, लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण नजदीक है ऐसे में हर कोई अपनी अपनी पार्टी की जीत के लिए हर वो जतन कर रहा है जो जरुरी है. ऐसे में देवास में एक पार्षद के यहां का शादी कार्ड चर्चा में बना हुआ है. इस कार्ड पर भौरासा की पार्षद ने नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की अपील के साथ छपवाया है अबकी बार 400 पार.
शादी के निमंत्रण कार्ड से 400 पार की अपील
अब शादी के कार्डों पर भी सियासी तस्वीरें छप रहीं हैं. ऐसे में देवास जिले के भौरासा नगर परिषद के एक पार्षद के परिवार में शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना है. इस कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवाई गई है और लिखा गया है कि अबकी बार 400 पार. राष्ट्र के प्रति इस पत्रिका पर दो लाइन भी छपवाई गईं हैं. जिसमें लिखा गया है कि भारत मां को परम वैभव पर पहुंचना है और 2024 में पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. बता दें कि बीजेपी पार्टी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार और बीजेपी समर्थक इसे पूरा करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: |