शाजापुर के दो गांवों में मतदान का बहिष्कार, कई बड़ी परियोजनाओं का लाभ नहीं मिलने से नाराज हैं ग्रामीण - Villagers boycotted voting Shajapur - VILLAGERS BOYCOTTED VOTING SHAJAPUR
शाजापुर जिले में दो गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है आस पास चल रही कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है जबकि आस पास के गांवों को इसका लाभ मिल रहा है. गांव में सड़क न होने से बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जनपद पंचायत सीईओ के समझाने के बावजूद भी ग्रामीण मतदान के लिए नहीं तैयार हुए.
शाजापुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार (ETV Bharat)
शाजापुर। जिले की शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक- 65 ग्राम गोपीपुर और मतदान केंद्र क्रमांक- 64 लौड़ाखेडी के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया. प्रशासनिक टीम द्वारा ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाने के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. दोपहर 12 बजे तक इन दोनों मतदान केद्रों पर एक भी वोट नहीं डाले गये.
दोपहर तक वोटिंग शुरु ही नहीं हुई
दोनों ही मतदान केन्द्रों के बाहर ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत सीईओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से मतदान बहिष्कार करने का कारण जाना और उन्हें मतदान करने के लिए समझाया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगो पर अड़े रहे और वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुए.
ग्रामीणों ने बताया कि, नर्मदा परियोजना से इन दोनों गांवों को वंचित किया गया है. इसके अलावा चीलर डैम से निकलने वाली नहरों का लाभ भी गांव को नहीं मिला. वहीं, आसपास के गांवों को इन दोनों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इन परियोजनाओं का लाभ इन दोनों गांवों को भी मिलना चाहिए. इसके अलावा दूसरी समस्या सड़क को लेकर है. लोहरवास से गोपीपुर तक सड़क है और अधिकांश ग्रामीणों की जमीन दूसरे छोर पर है. वहां जाने के लिए सड़क नहीं है. सड़क न होने से आवागमन की परेशानी है. बच्चों को पढ़ाई के लिए एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है या उन्हें मोटरसाइकिल से छोड़ना पड़ता है. इन दोनों समस्याओं के समाधान तक हम वोट नहीं डालेंगे.