देवास।एक बार फिर बेमौसम बारिश किसानों को रूला रही है. फसलों के कटने का समय है और ऐसे में किसी किसान की फसल कट चुकी है तो किसी की कटने को तैयार है और बारिश और ओलों की मार से फसल पूरी तरह से खराब हो रही है.शुक्रवार की शाम देवास जिले में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई.
तेज आंधी के साथ गिरे ओले
देवास शहर सहित जिलेभर में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश के साथ ही ओले गिरने का सिलसिला जारी है. यहां करीब आधा घंटे जमकर ओले गिरे. इसके बाद एक घंटे जमकर बारिश हुई और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस आफत की बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है. खेत,खलिआन सहित भंडारे में रखे अनाज में नमी आएगी और अनाज सड़ने भी लग सकता है.
माता टेकरी पर बारिश में फंसे श्रद्धालु
ओलों के साथ शुरू हुई आफत की बारिश से जहां कई जगह लोग परेशान दिखे तो माता टेकरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने आनंद भी लिया. नवरात्रि के दौरान प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.