देवास।जिले के खातेगांव ओर नेमावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन भारी मात्रा में हो रहा है. पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के काऱण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. दो दिन पहले राजोर गांव में शराब माफिया आए थे. ग्रामीणों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे धमकाते हुए निकल गए. सरपंच प्रतिनिधि पर तेज स्पीड से बोलेरो जीप से कुचलने का प्रयास किया गया.
गांवों की गलियों में अवैध शराब की बिक्री
ग्रामीण सुनील जयसवाल सरपंच प्रतिनिधि ने बताया "शराब की कार उसने रोकी. कार काफी स्पीड मे थी. उसने मुझे कुचलने का प्रयास किया. जबकि नर्मदा नदी के 5 किमी के क्षेत्र मे शराब नहीं बेची जा सकती." गौरतलब है कि देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानों एवं गुमटियों पर धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री हो रही है. ठेकेदारों द्वारा डायरी बनाकर गांवों में अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं बिक्री की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें.. |