मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 2:40 PM IST

ETV Bharat / state

देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया का आतंक, किराने की दुकानों में भी धड़ल्ले से बिक्री - dewas Liquor mafia terror

देवास जिले में शराब माफिया का आतंक है. ग्रामीणों में दहशत है. गांव की गलियों में अंधगति से बेखौफ अवैध शराब से भरे वाहन दौड़ रहे हैं. किराना स्टोर पर भी शराब बिक रही है. आरोप है कि विरोध करने पर खातेगांव में सरपंच प्रतिनिधि पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई.

dewas Liquor mafia terror
देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया का आतंक (ETV BHARAT)

देवास।जिले के खातेगांव ओर नेमावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन भारी मात्रा में हो रहा है. पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के काऱण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. दो दिन पहले राजोर गांव में शराब माफिया आए थे. ग्रामीणों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे धमकाते हुए निकल गए. सरपंच प्रतिनिधि पर तेज स्पीड से बोलेरो जीप से कुचलने का प्रयास किया गया.

गांवों की गलियों में अवैध शराब की बिक्री

ग्रामीण सुनील जयसवाल सरपंच प्रतिनिधि ने बताया "शराब की कार उसने रोकी. कार काफी स्पीड मे थी. उसने मुझे कुचलने का प्रयास किया. जबकि नर्मदा नदी के 5 किमी के क्षेत्र मे शराब नहीं बेची जा सकती." गौरतलब है कि देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानों एवं गुमटियों पर धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री हो रही है. ठेकेदारों द्वारा डायरी बनाकर गांवों में अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं बिक्री की जा रही है.

किराने की दुकानों में भी धड़ल्ले से बिक्री (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें..

सुपारी की आड़ में हो रही थी नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस देख रह गई दंग

भाजपा नेता की अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, शराब और शराब बनाने की सवा करोड़ की सामग्री जब्त

आबकारी विभाग की मिलीभगत, ग्रामीणों में रोष

आबकारी विभाग की लापरवाही कहें या साठगांठ से गांव की गलियों में अवैध शराब बिक्री हो रही है. इधर ठेकेदारों ने गांवों में डायरीरूपी लाइसेंस दे दिए. ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानों पर गेहूं, चावल या अन्य उपज के बदले आसानी से शराब मिल जाती है. ग्रामीण शराबियों के आतंक से परेशान हैं. इस बारे में देवास के आबकारी मंदाकिनी दीक्षित का कहना है"आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. जैसे हमारे पास सूचना आती है. वहां हमारे द्वारा कार्रवाई की जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब बिक्री हो रही है तो उसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details