देवास।शहर में 40 साल से श्री राम मंदिर की 18 बीघा जमीन पर कुछ लोग कब्जा किए थे. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और कब्जा खाली कराया. दरअसल, शहर के सबसे बड़े श्मशान के पीछे राम मंदिर की 18 बीघा जमीन पर कुछ लोगों द्वारा सालों से पहले बलपूर्वक अवैध कब्जा कर लिया गया था.
पटवारी ने तहसीलदार को सौंपी थी रिपोर्ट
इस मामले में पटवारी अजय दायमा ने बताया "वह 2015 में देवास का पटवारी था. तब कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन करने में वह यहां आया था. कुछ पॉइंट उठाना थे, उस समय जमीन का पॉइंट उठाया था. जिसमें मालूम पड़ा कि यह राम मंदिर की जमीन है. लेकिन इस पर आरोपी शब्बीर चाचा ने कब्जा कर रखा था. इसके बाद एक प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार को दिया गया था. जिसके बाद यह मामला न्यायालय में गया. इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट से आदेश आया. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद प्रशासन की टीम कब्जा हटाने पहुंची."
ये खबरें भी पढ़ें... |