देवास।गणेश जी की प्रतिमाओं का चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहा से देर तक गुजरता रहा. सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे. नोट छपाई इकाई बैंक नोट (करंसी) प्रेस परिसर में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के लगातार 50 वर्ष पूरे होने पर इस बार चलित झांकी में देश की विभिन्न नोट प्रेस इकाई की झलक देखने को मिली. देश में विभिन्न नोट छपाई की इकाई में देवास स्थित बैंक नोट प्रेस भी शामिल है. जहां 100, 200, 500 के नोटो की छपाई होती है. यहां देश के विभिन्न राज्यों के कर्मचारी काम करते है. इनके द्वारा खास तरीके से गणेश उत्सव मनाया जाता है.
बैंक प्रेस नोट परिसर में 10 दिन तक गणेश पर्व की धूम
बैंक नोट प्रेस परिसर में 10 दिन के दौरान भांति-भांति के सांकृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. धार्मिक संस्थाओं द्वारा ढोल, नगाड़े, मंजीरों की धुन पर गणेश जी की आरती हुई. यहां पिछले 50 वर्षों से लगातार गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान बैंक नोट प्रेस परिसर के कर्मचारियों के परिजनों के साथ ही शहर के हजारों श्रद्धालु भी शामिल होते हैं. यहां अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया. वहीं, अनंत चतुर्दशी पर ऐतिहासिक गणेश विसर्जन चल समारोह की धूम रही.
ये खबरें भी पढ़ें... |