मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में अलसुबह तक रही चल समारोह की धूम, मनमोहक झांकियां देखने उमड़ा जनसैलाब - Dewas Ganesh Festival - DEWAS GANESH FESTIVAL

देवास में अनंत चतुर्दशी पर रात से शुरू हुआ गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह बुधवार तड़के तक जारी रहा. चल समारोह में 100 से ज्यादा गणेशजी की प्रतिमाएं शामिल हुईं. इस दौरान मनमोहक झाकियां देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े.

Dewas Ganesh Festival
देवास में अलसुबह तक रही चल समारोह की धूम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 2:30 PM IST

देवास।गणेश जी की प्रतिमाओं का चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहा से देर तक गुजरता रहा. सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे. नोट छपाई इकाई बैंक नोट (करंसी) प्रेस परिसर में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के लगातार 50 वर्ष पूरे होने पर इस बार चलित झांकी में देश की विभिन्न नोट प्रेस इकाई की झलक देखने को मिली. देश में विभिन्न नोट छपाई की इकाई में देवास स्थित बैंक नोट प्रेस भी शामिल है. जहां 100, 200, 500 के नोटो की छपाई होती है. यहां देश के विभिन्न राज्यों के कर्मचारी काम करते है. इनके द्वारा खास तरीके से गणेश उत्सव मनाया जाता है.

देवास में गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह (ETV BHARAT)

बैंक प्रेस नोट परिसर में 10 दिन तक गणेश पर्व की धूम

बैंक नोट प्रेस परिसर में 10 दिन के दौरान भांति-भांति के सांकृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. धार्मिक संस्थाओं द्वारा ढोल, नगाड़े, मंजीरों की धुन पर गणेश जी की आरती हुई. यहां पिछले 50 वर्षों से लगातार गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान बैंक नोट प्रेस परिसर के कर्मचारियों के परिजनों के साथ ही शहर के हजारों श्रद्धालु भी शामिल होते हैं. यहां अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया. वहीं, अनंत चतुर्दशी पर ऐतिहासिक गणेश विसर्जन चल समारोह की धूम रही.

ये खबरें भी पढ़ें...

बैतूल में अयोध्या के राम रूप में विराजे गणेशजी, 40 फीट ऊंचे मंदिर में स्थापित अद्भुत झांकी

स्वर्ग लोक में करें भगवान गणेश के दर्शन, बुरहानपुर में छात्रों ने तैयार किया हाईटेक पंडाल

चल समारोह में 100 से ज्यादा प्रतिमाएं शामिल

चल समारोह में 100 से ज्यादा गणेश जी की प्रतिमाएं शामिल हुईं. बैंड-बाजे, ताशे, ढोल की धुन पूरे शहर जैसा झूम रहा था. अखाड़ों में भी उस्तादों के साथ नारी शक्ति ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. चल समारोह देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. बुधवार अल सुबह तक शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहा से जुलूस निकलता रहा.

Last Updated : Sep 18, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details