मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत युवक रौब दिखाते हुए पहुंचा थाने, देने लगा गालियां, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक - Dewas Drunkar Ruckus Police Station - DEWAS DRUNKAR RUCKUS POLICE STATION

देवास जिले के उदयनगर थाने में नशे की हालत में एक युवक थाने में घुसकर जोर-जोर से गालियां देने लगा. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. युवक के पास से धारदार हथियार भी मिला है.

DEWAS POLICE ARRESTED DRUNKEN MAN
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 10:23 PM IST

देवास: जिले के उदयनगर थाने में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक नशे में धुत होकर थाने में घुस गया. इसके बाद अंदर जाकर बेंच पर बैठ गया और जोर-जोर से गाली बकने लगा. केबिन में बैठे थाना प्रभारी की नजर अचानक सीसीटीवी के स्क्रीन पर गई. उन्हें युवक संदिग्ध नजर आया. उन्होंने उसे जाकर पकड़ लिया. युवक के पास से एक चाकू भी बरामद हुई है. पुलिस इस हरकर के पीछे के कारणों की पूछताछ कर रही है.

नशे की हालत में थाने में घुसकर युवक ने किया हंगामा (ETV Bharat)

थाने में घुसकर गालियां देने लगा

उदयनदर थाने में उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक युवक शराब के नशे में थानें में घुसकर गाली देने लगा. नशे में धुत युवक रात करीब सवा नौ बजे बाइक से थाना परिसर के अन्दर आया और टेबल पर बैठ गया, इसके बाद वह गालियां देने लगा. अपने केबिन में बैठे थाना प्रभारी बीडी बीरा की नजर जब सीसीटीवी की स्क्रीन पर गई तो उन्हें युवक के पास से हथियार दिखा. उसकी भाव-भंगिमाएं और हरकतों से थाना प्रभारी को शक हुआ. उन्होंने जब जाकर देखा तो युवक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था.

युवक के पास से धारदार हथियार भी बरामद

पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से लगभग 11 इंच का धारदार चाकूनुमा हथियार मिला. पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी. उसने अपना नाम कालू वास्केल और घर पारस पिपली बताया. पुलिस ने अत्यधिक शराब के नशे में होने और धारदार हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक को बागली न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस उससे यह पता करने की कोशिश में है कि वह क्यों थाने में आया था और धारदार हथियार लाने के पीछे का क्या मकसद था.

यहां पढ़ें...

चोर को पकड़ने 600 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, टीकमगढ़ से आकर इंदौर में करती थीं वारदात

फिल्मी अंदाज में बंदूक की नोक पर डकैती, शराब कारोबारी को बनाया बंधक और लूट ले गए लाखों रुपये

आर्म एक्ट और शराब के नशे में गाड़ी चलाने में गिरफ्तार

थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया कि, '5 तारिख की शाम के वक्त एक युवक नशे की हालत में बाइक से थाने में आया और गाली-गलौज करने लगा. मैंने अपने केबिन से सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर देखा तो उसके पास एक चाकू था. मैनें तत्काल जाकर हथियार को जब्त कर लिया. उसको आर्म एक्ट और शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details