मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़क करारे नोटों की हरी नीली पीली बहार, कुबेर छापेंगे नोट, एमपी फैक्ट्री में चढ़ाया 101 किलो का हार

देवास इकाई बैंक नोट मुद्रणालय में दिपावली के मौके पर कुबेर देव की पूजा की गई, उनकी विशाल मूर्ति को 101 किलो का हार पहनाया.

Dewas Unit Bank Note Printing Press
देवास इकाई बैंक नोट मुद्रणालय में मनाया गया दिपावली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Oct 31, 2024, 10:50 PM IST

देवास: देश की नोट छपाई की देवास इकाई बैंक नोट मुद्रणालय में कुबेर देव की विशाल मूर्ति को 101 किलो का हार पहनाया. साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर धन कुबेर देवता की पूजा की गई. 108 दीपकों से महाआरती कर दीपावली का पावन पर्व मनाया गया. बैंक नोट मुद्रणालय के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा ने बताया कि, ''एक हजार से अधिक नोट छापने वाले कर्मचारी और अधिकारियों ने पूजा की. उन्होंने देश की जीडीपी में बढ़ोतरी हो इसलिए कुबेर देव और धन की देवी महालक्ष्मी से प्रार्थना किए.''

नोट उत्पादन में देवास का शीर्ष पर नाम
विद्वान आचार्य पंडित हेमंत शर्मा ने मंगलाचरण कर पूजन संपन्न कराया. बता दें कि बैंक नोट प्रेस देवास का गुणवत्ता के साथ नोट उत्पादन में शीर्ष पर नाम है. जहां 500 और 200 के नोट छपते हैं. इस अवसर पर बैंक नोट मुद्रणालय के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा और जेजीएम विवेक सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. पगड़ी और महाकाल का दुपट्टा द्वारा अतिथियों का बहुमन किया गया.

इकाई बैंक नोट मुद्रणालय में कुबेर देव की पूजा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

न हों कंफ्यूज, दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का यह है शुभ मुहूर्त, मां की कृपा पाने ऐसे सजाएं पूजा की थाली

त्योहारों की भीड़: आरपीएफ ने स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई

महापात्रा ने उपस्थित सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दिए और धन कुबेर देवता से आर्थिक सुख समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया. देश में नोट बंदी के दौरान देवास बैंक नोट मुद्रणालय ने 24 घंटे नोट छपाई किया था. उस वक्त देश में बनी नोट की किल्लत को दूर करने में निर्णायक किरदार निभाया था. हवाई जहाज से नोटों को देश के कोने कोने तक पहुंचाया था.

Last Updated : Oct 31, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details