देवास: देश की नोट छपाई की देवास इकाई बैंक नोट मुद्रणालय में कुबेर देव की विशाल मूर्ति को 101 किलो का हार पहनाया. साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर धन कुबेर देवता की पूजा की गई. 108 दीपकों से महाआरती कर दीपावली का पावन पर्व मनाया गया. बैंक नोट मुद्रणालय के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा ने बताया कि, ''एक हजार से अधिक नोट छापने वाले कर्मचारी और अधिकारियों ने पूजा की. उन्होंने देश की जीडीपी में बढ़ोतरी हो इसलिए कुबेर देव और धन की देवी महालक्ष्मी से प्रार्थना किए.''
नोट उत्पादन में देवास का शीर्ष पर नाम
विद्वान आचार्य पंडित हेमंत शर्मा ने मंगलाचरण कर पूजन संपन्न कराया. बता दें कि बैंक नोट प्रेस देवास का गुणवत्ता के साथ नोट उत्पादन में शीर्ष पर नाम है. जहां 500 और 200 के नोट छपते हैं. इस अवसर पर बैंक नोट मुद्रणालय के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा और जेजीएम विवेक सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. पगड़ी और महाकाल का दुपट्टा द्वारा अतिथियों का बहुमन किया गया.
ये भी पढ़ें |