ऋषिकेश:जब व्यक्ति भगवान की भक्ति के रंग में रंग जाता है और अपने प्रिय से मिलने की ठान लेता है, तो आंधी-तूफान उसको उसके पथ से नहीं भटका सकते हैं. ऐसा ही एक नजाराऋषिकेश पहुंचे चारधाम यात्रियों का देखने को मिला, जहां पर भीषण गर्मी के बावजूद भी यात्री उत्साह के साथ भगवान का भजन गाते और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच नगर निगम ने भी यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
भजन गाते और नाचते दिखाई दे रहे श्रद्धालु:भयानक गर्मी के बावजूद भी टीन शेड के नीचे बैठे महिला और पुरुष श्रद्धालु भजनों पर नाचते हुए यात्रा का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि हम सुबह ऋषिकेश पहुंचे हैं और यात्रा पर जाने के लिए स्लॉट बुक किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग पहली बार चारधाम यात्रा के लिए आए हैं और भगवान के दर्शन के लिए उत्साहित हैं.