साहिबगंज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान करने को लेकर शुक्रवार में शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट, ओझा टोली घाट, चानन घाट व राजमहल अनुमंडल के सूर्य देव घाट सहित अन्य घाटों पर उमड़ पड़ी है. हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का दिन खास होता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु व चंद्रमा की पूजा उत्तम मानी जाती है.
कार्तिक पूर्णिमा पर जो भी भक्त गंगा स्नान कर सच्चे मन से आराधना करता हैं उसकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है. शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर पुरूष, महिला व बच्चों की भीड़ काफी तादाद में पहुंची. गंगा किनारे मां तुलसी की पूजा महिलाओं ने की. कुछ महिलाओं ने भगवान सत्यनारायण भगवान की कथा को भी सुना. गंगा किनारे भक्तों ने परिवार संग हवन भी किया.
स्नान करने के बाद भक्तों ने गंगा नदी में दीप प्रज्ज्वलित कर छोड़ा है. गंगा घाट पर पूरी तरह भक्तिमय माहौल दिख रहा है. चारों तरफ भक्ति की सागर बह रही है. कोई गंगा स्नान कर जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उससे अधिक लोग पहुंच रहे हैं. गंगा किनारे बैठे दिव्यांग और असहाय लोगों को भक्तों ने दान कर प्रणाम भी किया. वहीं मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ पूजा को लेकर उमड़ रही है. भगवान शंकर व नंदी को जल अर्पण कर आशीर्वाद मांग रहे हैं.