गिरिडीहः जिले की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों की ओर से स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का सोमवार को विसर्जन किया गया. इसके साथ ही पिछले तीन अक्टूबर सें चल रहे दुर्गोत्सव का समापन सोमवार को हो गया. सोमवार को पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति, बनियाडीह सेन्ट्रल पूजा समिति, आमबागान समेत लगभग एक दर्जन स्थानों में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
महिलाओं ने खेला सिंदूर
वहीं मां दुर्गा की विसर्जन शोभा यात्रा निकालने से पूर्व सोमवार की सुबह से ही मां को खोइचा देने और सिंदूर लगाने के लिए पूजा मंडप में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.मां दुर्गा को खोइचा देने के बाद महिलाओं ने एक दूसरे संग सिंदूर भी खेला. वहीं सोमवार की शाम को पंडालों से जैसे ही मां दुर्गा की प्रतिमा निकली लोग भावुक हो गए. लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी. साथ ही अगले वर्ष फिर आना मां के नाम के नारे लगाए.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
इधर, विसर्जन शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावा दर्जनों पदाधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात थे.