देवघर:सावन में पूरे एक माह तक श्रद्धालुओं की भीड़ देवघर में उमड़ती है. सावन का हर दिन शिव उपासना के लिए खास माना गया है. इसलिए तीसरी सोमवारी से पहले रविवार को भी देवघर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई. जो भक्त शनिवार की देर रात लाइन में लगे थे, उन्होंने रविवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. लगभग तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन नजर आई.
कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को कराया गया जलार्पण
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराया गया. इस दौरान रूट लाइन और मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. जिला प्रशासन की तरफ से तैनात पुलिसकर्मी हर मोड़ पर श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से मंदिर तक पहुंचाने के लिए कांवरिया पथ पर तैनात दिखे.
तीसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ने का अनुमान
मौके पर जिला प्रशासन की ओर से तैनात कर्मचारी नकुल पंडित ने बताया कि आम दिनों की तुलना में रविवार को श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है.उन्होंने कहा कि इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को भी अत्यधिक भीड़ होगी.
कांवरियों के लिए कतार में पानी और शरबत की व्यवस्था
वहीं कांवरिया पथ से मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं ने कहा कि रविवार को लंबी लाइन जरूर है, लेकिन जिला प्रशासन की बेहतर व्यवस्था की की वजह से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. वहीं कतार में खड़े कांवरियों को पुलिस कर्मियों की ओर से पानी और शरबत भी उपलब्ध कराई जा रही है.