झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रविवार को भी देवघर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बीएड कॉलेज से चिल्ड्रन पार्क तक पहुंची कांवरियों की कतार - Shravani Mela 2024

Deoghar shravani mela. सावन में बाबा धाम कांवरियों से गुलजार है. हर तरफ बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं. रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक किया. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आया.

Shravani Mela 2024
देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 3:28 PM IST

देवघर:सावन में पूरे एक माह तक श्रद्धालुओं की भीड़ देवघर में उमड़ती है. सावन का हर दिन शिव उपासना के लिए खास माना गया है. इसलिए तीसरी सोमवारी से पहले रविवार को भी देवघर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई. जो भक्त शनिवार की देर रात लाइन में लगे थे, उन्होंने रविवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. लगभग तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन नजर आई.

देवघर में रूट लाइन से जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को कराया गया जलार्पण

वहीं जिला प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराया गया. इस दौरान रूट लाइन और मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. जिला प्रशासन की तरफ से तैनात पुलिसकर्मी हर मोड़ पर श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से मंदिर तक पहुंचाने के लिए कांवरिया पथ पर तैनात दिखे.

तीसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ने का अनुमान

मौके पर जिला प्रशासन की ओर से तैनात कर्मचारी नकुल पंडित ने बताया कि आम दिनों की तुलना में रविवार को श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है.उन्होंने कहा कि इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को भी अत्यधिक भीड़ होगी.

कांवरियों के लिए कतार में पानी और शरबत की व्यवस्था

वहीं कांवरिया पथ से मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं ने कहा कि रविवार को लंबी लाइन जरूर है, लेकिन जिला प्रशासन की बेहतर व्यवस्था की की वजह से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. वहीं कतार में खड़े कांवरियों को पुलिस कर्मियों की ओर से पानी और शरबत भी उपलब्ध कराई जा रही है.

रविवार और सोमवार का दिन प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण

गौरतलब है कि रविवार का दिन जिला प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि कई ऐसे कांवरिया होते हैं जो सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए लाइन में पहले से ही खड़े रहते हैं. इस कारण कई बार कांवरियों की तबीयत बिगड़ जाती है. ऐसे में जिला प्रशासन के लोग सभी रूट लाइन पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखते हैं, ताकि यदि किसी भी कांवरिया परेशानी हो तो उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सके.

शनिवार को डीसी और एसपी ने पदाधिकारियों संग की थी बैठक

वहीं एक दिन पूर्व शनिवार को डीसी और एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान तीसरी सोमवारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे और सभी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कहा था, ताकि देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

ये भी पढ़ें-

सावन में देवघर आ रहे हैं तो जरूर करें यह उपाय, बाबा धाम में ये खास पूजा की तो पूरी होगी सभी मनोकामनाएं! - Baba Dham Deoghar

देवघर श्रावणी मेला में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, मोहम्मद जमीर वर्षों से कर रहे कांवरियों की सेवा - Shravani Mela 2024

सावन में सीसीएल का सेवा भाव! कर्मियों के साथ अधिकारी भी भक्तों की करते हैं मदद - Sawan 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details