ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़े श्रद्धालु रामगढ़:देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठों में से एक झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्र पर विशेष पूजा हो रही है. नवरात्र के चौथे दिन विधि-विधान से मां कुष्मांडा की पूजा की गई. इस अवसर पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां की आराधना करने मंदिर पहुंचे. इस दौरान कई श्रद्धालु पूजा के बाद सेल्फी लेते नजर आए.
नवरात्र में यहां उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
बात दें कि देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है.
मंदिर में की गई है भव्य सजावट
वहीं चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर को नया लुक दिया गया है. मंदिर की सजावट भक्तों को और आकर्षित कर रही है. मंदिर की सजावट के लिए कोलकाता से 27 कारीगरों की टीम पहुंची है. कारीगर दिन-रात मेहनत कर मंदिर को सजा रहे हैं.
प्रत्येक दिन गर्भगृह में माता का भव्य शृंगार किया जा रहा
इस संबंध में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को मां की विधि-विधान से पूजा की गई. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन गर्भगृह में माता का भव्य शृंगार किया जाता है. प्रत्येक दिन मां को अलग-अलग भोग चढ़ाया जाता है. श्रद्धालु मां का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. मंदिर परिसर में साधकों द्वारा नवरात्र का पाठ किया जा रहा है. मान्यता है कि नवरात्र में माता की आराधना करने से मां सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
वहीं चैत्र नवरात्र को लेकर रामगढ़ के विभिन्न मंदिरों में भी पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं कई श्रद्धालु घरों में भी दुर्गा पाठ कर रहे हैं. वहीं पूजा को लेकर पूरे जिले का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष आयोजनः हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र को लेकर जुटेंगे भक्त - Hindu New Year 2024
बीजेपी प्रत्याशी मनीष जयसवाल ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की विशेष पूजा, कहा- मोदी की गारंटी पर भरोसा करेगी जनता
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सजा मां छिन्नमस्तिका का दरबार, दुधिया रोशनी और दीये से जगमग हुआ मंदिर प्रक्षेत्र