नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन राजधानी के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इनमें झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर और मां कालकाजी मंदिर जैसे बड़े मंदिर भी शामिल रहे. इन मंदिरों में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गईं. साथ ही इन मंदिरों में इस अवसर पर देवी भगवती का विशेष श्रृंगार भी किया गया.
किए गए ये इंतजाम:कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि मंदिर में भक्तों के प्रवेश के लिए तीन द्वार और निकास के लिए भी तीन द्वार बनाए गए हैं. नवरात्रि के दौरान मंदिर में लाखों की भीड़ उमड़ती है. वहीं प्रशासन की तरफ से दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती हुई है. मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है और भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने व अन्य जरूरी सूचनाएं को लगातार प्रेषित किया जा रहा है. नवरात्रि के पहले दिन यहां लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
इन मंदिरों में भी भव्य पूजन: इसी तरह शारदीय नवरात्रि 2024 के पहले दिन छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर में भी भव्य आरती की गई. इस दौरान सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, जिन्होंने मां भगवती के सामने शीश नवाया. वहीं उनमें गजब का उत्साह देखा गया. झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि में प्रात: 4:00 बजे व सांयकाल 7:00 बजे दो समय माता की श्रृंगार आरती की जाती है. यहां सुरक्षा के लिएं परिसर व बाहर 260 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पुलिस की टीम कड़ी निगरानी रखेगी.