झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के मौके पर नदी घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी - MAKAR SANKRANTI 2025

मकर संक्रांति के मौके पर बोकारो और जामताड़ा में नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

devotees-crowds-on-makar-sankranti-in-damodar-river-of-bokaro
दामोदर नदी में श्रद्धालुओं की भीड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 1:32 PM IST

बोकारो/जामताड़ा:आज देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इसका एक अलग महत्व भी है. सूरज के उत्तरायण होने पर इस पर्व को मनाया जाता है. इस दिन सुबह-सुबह स्नान का एक अलग महत्व है. बोकारो के दामोदर नदी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग यहां परिवार के साथ सुबह-सुबह स्नान करने पहुंचे.

लोगों का मानना है कि आज के दिन स्नान, दान करने से सभी पाप कट जाता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. आज के दिन स्नान करने के बाद गुड़ और तिल खाने की परंपरा है, जिसे लोग दान भी करते हैं. मकर संक्रांति के दिन किसी भी नदी में लोग स्नान करते हैं तो उसे गंगा स्नान का नाम दिया जाता है.

श्रद्धालुओं से बातचीत करते संवाददाता (ETV BHARAT)

द्वापरयुग में कुरुक्षेत्र में अर्जुन के बाण से गंगा पुत्र भीष्म पितामह घायल हो गए थे. उसके बाद उन्होंने आज ही के दिन अपने प्राण त्यागने का निर्णय लिया था. जैसे ही सूर्य उत्तरायण होता है वैसे ही पितामह अपने प्राण त्याग देते हैं. इसलिए मकर संक्राति के पर्व को कुछ जगहों पर उत्तरायण भी कहा जाता है. इस दिन गंगा स्नान, व्रत कथा, दान और भगवान सूर्यदेव की उपासना करने का विशेष महत्व है. इस दिन किया गया दान अक्षय फलदायी होता है. शनि देव के लिए प्रकाश का दान करना भी बहुत शुभ होता है.

नदी किनारे लोगों ने दही चूड़ा का लिया आनंद

जामताड़ा में भी मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज नदियों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और मंदिरों में पूजा अर्चना की और दान किया. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दान पुण्य करने से ग्रह और पाप कटता है. इसलिए लोग आज के दिन नदी में स्नान करने के बाद दान पुण्य करते हैं. साथ ही बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं.

जामताड़ा में मकर संक्रांति की झलक (ETV BHARAT)

पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने नदी के किनारे ही दही, चूड़ा और तिलकुट का सेवन किया. जामताड़ा जिले के मिहिजाम, नाला, कुंडहीत, जामताड़ा और नारायणपुर के करमदाहा घाट दुखिया बाबा मंदिर में मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.

ये भी पढ़ें:बोकारो में फैली गया के तिलकुट की सोंधी महक, मकर संक्रांति पर खरीदते हैं लोग

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति इस साल लेकर आई है अद्भुत संयोग, जानें कब दान करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा पुण्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details