चरखी दादरी/ रेवाड़ी/अंबाला: आज महाशिवरात्रि के मौके पर हरियाणा सहित पूरे देश के शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर एक शिवालय में भक्तों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिल रही है. रेवाड़ी के घंटेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने एक दिन पहले भोलेनाथ की बारात निकाली. चरखी दादरी में भी शिवमंदिर में भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं, अंबाला छावनी के ऐतिहासिक हाथी खाना कैलाश मंदिर में भी शिवभक्त सुबह से ही लम्बी लाइनों में खड़े होकर भोलेनाथ को जल चढ़ाने का इंतजार करते नजर आए.
रेवाड़ी में निकाली गई शिवजी की बारात:रेवाड़ी शहर के घंटेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक दिन पहले ही शिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले बाबा की बारात निकाली गई. महाकाल ने साक्षात नंदी पर सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. महाकाल अपने बाल रूप एवं महाबली रूप में भी दिखाई दिए. भोलेनाथ की बारात के लिए उज्जैन से डमरू पार्टी को बुलाया गया. शिवमंदिरों में भी लंबी-लंबी लाइट की लड़ियां लगाकर सजाया गया.
इन चीजों से करें भोलेनाथ की पूजा: वहीं, रेवाड़ी के ज्योतिषाचार्य ने कहा, " "स्वर्णम् कोटि गुणं महम्" अर्थात सोने के शिवलिंग से भी करोड़ गुना पारद शिवलिंग का महत्व है. पारद शिवलिंग, नर्मदेश्वर, पार्थिव (मिट्टी) के शिवलिंग बनाकर घर में भी रुद्राभिषेक करवा सकते हैं. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को जल, पंचामृत, बिल्वपत्र, भांग, आंकड़ा, धतूरा, शमी पत्ती आदि चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. गन्ने के रस से अभिषेक करने पर लक्ष्मी प्राप्ति, दूध से मनोकामनाएं पूर्ण, घी से आरोग्यता और वंश वृद्धि, इत्र युक्त जल से बीमारी नष्ट होती है. सरसों के तेल से शत्रु नाश, दही से भवन वाहन प्राप्ति तथा शहद युक्त जल से अभिषेक करने पर समस्त पापों का नाश होता है."
चरखी दादरी में शिवमंदिरों में उमड़ी भारी भीड़:चरखी दादरी में शिवरात्रि के मौके पर शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही दिखी. भक्त मंदिर में कतार लगाकर शिवजी का अभिषेक करते नजर आए. भक्तों ने मंदिर में बम-बम भोले के जयकारे भी लगाए. इस दौरान शहरों के शिव मंदिरों में पुलिस सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किए गए.