झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, कोई शौचालय तो कोई खिड़की पर बैठकर कर रहा यात्रा - DHANBAD RAILWAY STATION

धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है. कई यात्री शौचालय में तो कई खिड़की पर बैठकर सफर कर रहे हैं.

devotees-crowd-going-to-mahakumbh-at-dhanbad-railway-station
धनबाद रेलवे स्टेशन पर भीड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2025, 2:07 PM IST

धनबाद:26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इस दिन महाकुंभ में अमृत स्नान भी है. श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. धनबाद स्टेशन की बात करें तो प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है. प्लेटफार्म में क्षमता से अधिक यात्री पहुंच गए. रेलवे प्रशासन माइकिंग कर यात्रियों को ट्रेन आने पर संभलकर सफर करने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं, कुछ यात्री तो ट्रेन के टॉयलेट में भी बैठे नजर आए.

धनबाद स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पहुंचने पर आपाधापी करते यात्री ट्रेन में चढ़ने के प्रयास करते दिखे. कोई दरवाजे से चढ़ा तो कई लोगों ने खिड़की को ही रास्ता बना लिया. कई ऐसे यात्री थे, जो भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. कुछ बोगी के गेट बंद होने के कारण कुछ यात्रियों की ट्रेन छूट गई.

धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ (ETV BHARAT)

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने राजधानी एक्सप्रेस में भी चढ़ने की कोशिश की. कई यात्री दरवाजे पर ही लटक कर यात्रा करते दिखे. कुछ शौचालय में ही बैठ गए. कई खिड़की पर ही बैठकर यात्रा करते दिखे. ट्रेन की शौचालय में सफर करने वाले यात्री ने कहा कि कहीं भी जगह मिल जाए, हमें तो बस महाकुंभ जाना है.

यात्रियों से बातचीत करते संवाददाता (ETV BHARAT)

वहीं, ट्रेन में नहीं चढ़ पाने वाले यात्री ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. यात्रियों ने कहा कि रेलवे की व्यवस्था ठीक नहीं है. यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने को लेकर कोई बेहतर तैयारी नहीं है, जिसके कारण टिकट रहने के बाद भी कई यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है.

खिड़की पर बैठकर महाकुंभ की यात्रा (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें:महाकुंभ को लेकर धनबाद स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भीड़ को कंट्रोल करने में जुटा प्रशासन

पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहा वाहन धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, लोगों ने जान जोखिम में डालकर ट्रेन में किया प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details