धनबाद:26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इस दिन महाकुंभ में अमृत स्नान भी है. श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. धनबाद स्टेशन की बात करें तो प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है. प्लेटफार्म में क्षमता से अधिक यात्री पहुंच गए. रेलवे प्रशासन माइकिंग कर यात्रियों को ट्रेन आने पर संभलकर सफर करने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं, कुछ यात्री तो ट्रेन के टॉयलेट में भी बैठे नजर आए.
धनबाद स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पहुंचने पर आपाधापी करते यात्री ट्रेन में चढ़ने के प्रयास करते दिखे. कोई दरवाजे से चढ़ा तो कई लोगों ने खिड़की को ही रास्ता बना लिया. कई ऐसे यात्री थे, जो भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. कुछ बोगी के गेट बंद होने के कारण कुछ यात्रियों की ट्रेन छूट गई.
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने राजधानी एक्सप्रेस में भी चढ़ने की कोशिश की. कई यात्री दरवाजे पर ही लटक कर यात्रा करते दिखे. कुछ शौचालय में ही बैठ गए. कई खिड़की पर ही बैठकर यात्रा करते दिखे. ट्रेन की शौचालय में सफर करने वाले यात्री ने कहा कि कहीं भी जगह मिल जाए, हमें तो बस महाकुंभ जाना है.