झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी के मौके पर बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मिथिला से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे बाबा मंदिर - Baba Dham Deoghar

Basant Panchami 2024. बसंत पंचमी के मौके पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मिथिलांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के मंदिर पहुंचे हैं. उपायुक्त ने खुद मंदिर में व्यवस्था की कमान संभाल रखी है.

Basant Panchami 2024
Basant Panchami 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 1:33 PM IST

बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दुमका:आज बसंत पंचमी के मौके पर देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. बैद्यनाथ मंदिर में भक्त भोलेनाथ के साथ-साथ मां सरस्वती की भी पूजा कर रहे हैं.

इधर, प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला उपायुक्त विशाल सागर खुद मंदिर में रहकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु जल चढ़ायेंगे.

मिथिलांचल से श्रद्धालु पहुंचते हैं बाबा धाम

आज बसंत पंचमी के मौके पर द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं. हर साल इस अवसर पर मिथिलांचल के श्रद्धालु कांवर लेकर देवघर आते हैं. मंदिर के पुरोहितों के मुताबिक, बसंत पंचमी के मौके पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम की खास परंपरा है कि शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होता है, इससे पहले बसंत पंचमी के दिन मिथिलांचल से आए श्रद्धालु बाबा पर तिलक चढ़ाते हैं और फिर यहां से वापस लौट जाते हैं.

मिथिलांचल से आने वाले भक्तों को तिलकहरु भी कहा जाता है. कहा जाता है कि बाबा को तिलक लगाकर वे निमंत्रण देकर जाते हैं और शिवरात्रि के दिन बाबा की शादी होती है. ऐसे में भक्तों की भीड़ से पूरा बाबाधाम हर-हर महादेव और जय शिव के जयकारे से गूंज रहा है.

यह भी पढ़ें:बसंत पंचमी: आखिर क्यों 'विद्या की देवी' को पसंद है पीला रंग, जानें क्या है खास दिन का महत्व

यह भी पढ़ें:कोडरमा में सरस्वती पूजा की धूम, तालाब के बीचों बीच स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा

यह भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की ऐसे करें पूजा, मिलेगा ज्ञान का वरदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details