उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानकचट्टी पैदलमार्ग पर हादसा, बोल्डर की चपेट में आने से श्रद्धालु की मौत - Boulder fell on Yamunotri Highway - BOULDER FELL ON YAMUNOTRI HIGHWAY

Boulder fell on Yamunotri Highway, devotee died after being hit by a boulder जानकचट्टी पैदलमार्ग पर बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां बोल्डर की चपेट में आने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं, यमुनोत्री यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की भी हार्ट अटैक से डेथ हुई है.

Etv Bharat
जानकचट्टी पैदलमार्ग पर हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 5, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 9:01 PM IST

जानकचट्टी पैदलमार्ग पर हादसा (Etv Bharat)

उत्तरकाशी: जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पुलिस चौकी के निकट गिरे चट्टानी मलबा व बोल्डर की चपेट में आने से महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी पहुंचाया गया. जहां उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं का जत्था गुजर रहा था. इसी दौरान जानकीचट्टी पुलिस चौकी से आगे चट्टानी मलबा व बोल्डर गिरा, जिसकी चपेट में आने से दिपाली संदीप गावड़े उम्र 33 वर्ष निवासी महाराष्ट्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रद्धालु शैला संतोष वागमोरे सहित दो सफाई कर्मी सुखदेव व पिंटू घायल हो गए. पुलिस की मदद से सभी को जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वहीं, मृतक महिला श्रद्धालु के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा गया है.

यमुनोत्री यात्रा पर आए श्रद्धालु की मौत: यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं नहीं थम रही हैं. बुधवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर एक बुजुर्ग श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 69 वर्षीय परमार गनपत सिंह रतन जी भाई को अचेतावस्था में एसडीआरएफ के जवानों ने जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा, दो विदेशी यात्रियों की मौत, कई घायल - Accident Falling Boulder In Narkota

Last Updated : Jun 5, 2024, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details