उत्तरकाशी: जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पुलिस चौकी के निकट गिरे चट्टानी मलबा व बोल्डर की चपेट में आने से महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी पहुंचाया गया. जहां उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं का जत्था गुजर रहा था. इसी दौरान जानकीचट्टी पुलिस चौकी से आगे चट्टानी मलबा व बोल्डर गिरा, जिसकी चपेट में आने से दिपाली संदीप गावड़े उम्र 33 वर्ष निवासी महाराष्ट्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रद्धालु शैला संतोष वागमोरे सहित दो सफाई कर्मी सुखदेव व पिंटू घायल हो गए. पुलिस की मदद से सभी को जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वहीं, मृतक महिला श्रद्धालु के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा गया है.