अशोकनगर.गुना (Guna) की रहने वाली एक महिला विवाह के करीब आठ साल बाद भी मां नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते 28 वर्षीय महिला तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के जाल में फंस गई. इसके बाद मां बनने की गारंटी देकर कथित तांत्रिकों ने झाड़फूंक के नाम पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने आरोप लगाया कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.
बच्चा नहीं होने से परेशान थी महिला
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीडि़ता की मां ने उसे उदास देखा और उससे उसकी उदासी का कारण पूछा, जिसके बाद महिला ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों की समझाइश पर महिला ने नईसराय थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का विवाह 2015 में हुआ था और शादी के कई साल बाद भी जब वह मां नहीं बन पाई तो वह परेशान रहने लगी थी. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी मोहन जाटव महिला को मिला और उसे तंत्र मंत्र के जाल में फंसाया.
झाड़-फूंक के नाम पर तीन ने किया दुष्कर्म
आरोपी मोहन जाटव ने महिला को इस कदर बातों में उलझाया कि वह मान गई कि तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के जरिए भी बच्चा हो सकता है, जिसके बाद महिला उसके घर पहुंच गई. मोहन ने झाड़-फूंक की बात कहकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला इससे डर गई और दुराचार की बात किसी को नहीं बताई. इसके बाद डुंगासरा निवासी सीताराम और गणेशराम कुशवाह ने भी महिला को झाड़-फूंक से बच्चा होने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही इस बात की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी.