बालोद:बालोद के करहीभदर गांव में "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण भी किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही सत्ताधारी दल के नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि,"डबल इंजन की सरकार है. यह सरकार गांव, गरीब, किसान हर वर्ग के लिए काम कर रही है." इस दौरान क्षेत्र के हितग्राहियों को मौके पर ही कई योजनाओं से जुड़े किट दिए गए.
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी:वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि,"मोदी हर घर को 'सूर्य घर' बनाना चाहता है. मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है. इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. कांग्रेस ने सरकार बनाई लेकिन लोगों का भविष्य बनाना भूल गई, क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था. देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था.डबल इंजन की सरकार अपनी गारंटी को पूरा कर रही है. लोगों को 2 वर्ष का बकाया बोनस दिया जा चुका है. पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आदेश दे दिया गया है. बीजेपी जो कहती है वो कहकर दिखाती है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है."