नई दिल्ली:दिल्ली में बीते करीब एक महीने से प्रदूषण खतरनाक स्थिति में है. अक्टूबर का महीना शुरू होते ही राजधानी में AQI 300 के करीब पहुंचने लगा. प्रदूषण बढ़ा सरकार ने भी चुस्ती के साथ ग्रैप-1 फिर ग्रैप-2 लागू किया. ODD-EVEN की तैयारी होने लगी और फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बेचने, रखने, भंडारण करने समेत सभी गतिविधियों पर बैन लगा दिया. बावजूद इसके दिल्ली वालों ने पहले से ही पटाखे जलाने की तैयारी कर ली थी. कुछ लोगों ने पहले से ही पटाखे स्टोर कर लिए और कुछ ने चोरी-छिपे दूसरे राज्यों से खरीदकर दिवाली पर जलाने की तैयारी कर ली. नतीजा हम सबके सामने हैं.
दिवाली की रात दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. खूब बम पटाखे फोड़े गए. सरकार के नियम और कानून दोनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा दी गई. वहीं लोगों ने AAP के दीया जलाओ अभियान की भी परवाह नहीं की. पूरी दिल्ली में पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक जमकर बम पटाखे फोड़े गए. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर. विकासपुरी, मटियाला इलाके में भी खूब पटाखे जलाए गए. आज सुबह सड़कें पटाखों के कचरे से भरी पड़ी हैं. प्रदूषण भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जिसके बाद दिल्ली वाले परेशान दिख रहे हैं.
बीते दो साल का टूटा रिकॉर्ड, आज AQI 362 तक पहुंचा
नतीजा दिवाली पर AQI ने बीते दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2022 में दीपावली के अगले दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 303 था. 2023 में 358 और इस साल 2024 का एक्यूआई 362 है.
सरकार के 377 टीमें भी हुए फेल !
दिल्ली सरकार ने दिवाली की रात हालातों से निपटने के लिए 377 टीमों का भी गठन किया था. इस टीम के सदस्यों को सादे कपड़ों में बाजार में इलाकों में घूम कर देखना था कि बैन होने के बावजूद कोई भी पटाखे न बेचें और ना ही कहीं पटाखे चलाएं जाएं. लेकिन इन 377 टीमों के गठन के बावजूद दिल्ली में खूब बीती रात खूब पटाखे जले और आज भी पटाखे फोड़े जाने के आसार हैं.
मंत्री गोपाल राय ने दिल्लीवालों को कहा थैंक्यू !
दिल्ली की मौजूदा स्थिति इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय चर्चा का विषय है, क्योंकि राजधानी की हवा सबसे प्रदूषित शहरों में गिनी जा रही है. वहीं आज सुबह दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्लीवालों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले दिल्ली का AQI स्तर 400 पार चला गया था. हमें चिंता थी कि दिवाली के अगले दिल्ली का AQI 400 के पार ना चले जाए. लेकिन आज 360 AQI है. मैं दिल्ली वालों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं.