पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी." विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव का रहना या नहीं रहना अब कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है.
''लालू यादव ने 'बिहारी' शब्द को गाली बना दिया है. जातीय उन्माद पैदा करके भाई-भाई को लड़ाया है, इसलिए अब उनके जैसे लोगों का बिहार में रहना आवश्यक नहीं है. बिहार में एनडीए सरकार बनना तय है.''-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: विजय सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ तौर पर देख लिया है कि जब लालू यादव सत्ता में थे तो उन्होंने क्या किया था? अब भी लोग उनके कारनामों को याद करते हैं. और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन का भविष्य सुरक्षित है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगला विधानसभा चुनाव एनडीए की जीत के साथ होगा. क्योंकि बिहार की जनता ने इस बारे में अपना मन बना लिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास: विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में लगातार प्रगति यात्रा जारी है और राज्य में बुनियादी ढांचे, जैसे पुल-पुलिया, स्कूल, और अस्पतालों के निर्माण का काम लगातार चल रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार के विकास में केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है और विकास की गति बढ़ रही है.
जनता ने संदेश दे दिया: विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि हालिया उपचुनावों में एनडीए की उम्मीदवारों की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता ने अपने फैसले का संदेश दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि अगली बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता ने अब तय कर लिया है कि विकास की राह पर ही बिहार को आगे बढ़ाया जाएगा.
विजय सिन्हा का लालू यादव को कड़ा संदेश : कुल मिलाकर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के बयान पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि चाहे लालू यादव रहें या नहीं, बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. उन्होंने बिहार में हो रहे विकास कार्यों का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि जनता ने एनडीए के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है और भविष्य में भी यही विश्वास बरकरार रहेगा.