छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे दुर्ग जेल, कवर्धा मामले में बंद लोगों से की मुलाकात - Vijay Sharma in Durg Central Jail - VIJAY SHARMA IN DURG CENTRAL JAIL

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग के केंद्रीय जल पहुंचे. उन्होंने जेल का मुआयना कर जेल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

VIJAY SHARMA IN DURG CENTRAL JAIL
दुर्ग जेल में विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 8:23 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा आज दुर्ग पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय जेल पहुंचकर लोहारडीह मामले में बंद लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान जेल डीजी हिमांशु गुप्ता सहित विधायक भी मौजूद रहे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस घटना के दोषियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पूरा थाना बदल दिया गया है, एसपी बदल दिए गए हैं. एडिशनल एसपी सस्पेंड किए गए हैं. सीएम ने जांच आयोग बिठाया है, जो गुनहगार हैं, वो सजा पाएंगे.

लोहारडीह हत्याकांड में एसपी और कलेक्टर का ट्रांसफर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ''एसपी वहां उपस्थित थे, एक वीडियो सामने आया था. उसमे यह बात समझ आई कि उनको अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाना था. इस मामले में एडिशनल एसपी को भी सस्पेंड किया गया है. एक जांच कमेटी बनी है. वह पहले अपना काम कर लें. जेल में मारपीट नहीं हुई है''

कांग्रेस पर जबरदस्ती बंद कराने का आरोप:कांग्रेस के बंद और चेंबर के समर्थन को लेकर सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स अपना काम कर रही है. कांग्रेस जबरदस्ती बंद करा रही है. यह नकारात्मक राजनीति है. सकारात्मक राजनीति की तरफ बढ़ना चाहिए. विजय शर्मा ने यह भी कहा कि ''मैं यह पूछना चाहता हूं कि भूपेश बघेल बीरनपुर क्यों नहीं पहुंचे थे. अब राजनीति करने जा रहे हैं. गांव हमारा है. हम संभाल रहे हैं. हम तो गए हैं. हम गांव के साथ हैं.'' डिप्टी सीएम ने माना कि कवर्धा की घटना बड़ी है साथ ही ये भी कहा कि जिनके बेगुनाह होने के प्रमाण हैं, उन्हें छोड़ा जाना चाहिए.

आज छत्तीसगढ़ बंद, लोहारडीह हत्याकांड और आगजनी के विरोध में कांग्रेस ने खोला मोर्चा - Congress Bandh
लोहारडीह हत्या और आगजनी: दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक की मुलाकात - Lohardih violence
देर रात सड़क में जमीन पर बैठकर गृहमंत्री ने SI अभ्यर्थियों से की बात - Vijay Sharma Talk to SI Candidates
Last Updated : Sep 21, 2024, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details