दुर्ग :छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इंदिरा मार्केट में स्वच्छता पखवाड़ा रैली को हरी झंडी दिखाई.इस दौरान विजय शर्मा ने दुर्ग जिले में हुए एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान भी दिया. विजय शर्मा ने कहा कि जब कुछ संभव नहीं होता है,तो पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ता है.
स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुर्ग के इंदिरा मार्केट में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया. स्वच्छता रैली इंदिरा मार्केट चौक से कुआं चौक होते हुए इंदिरा मार्केट पार्किंग पर समाप्त हुई. कार्यक्रम में कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने उप नेता प्रतिपक्ष देव नारायण चंद्राकर ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.इस मौके पर विजय शर्मा ने भिलाई में हुए अमित जोश एनकाउंटर पर भी अपनी राय दी.