छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश बघेल से पूछिए उनके विधायक आज जेल में क्यों हैं, बढ़ते अपराध पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान - CONGRESS REGARDS INCREASING CRIME

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है.

DEPUTY CM VIJAY SHARMA
बढ़ते अपराध पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2024, 4:44 PM IST


राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जिला बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही शहर के न्यू सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पीएससी घोटाला और अन्य मामलों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

बांग्लादेशियों को भगाया जाएगा :इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा से करीब 500 बांग्लादेशी भगाए गए हैं. बस्तर में 500 से अधिक भगाए गए हैं,कोंडागांव में 50 लोग जेल में हैं.राजनांदगांव में भी मुझे सूचना मिल रही है. मैं बात करूंगा जो बाहरी हैं अनावश्यक रूप से यहां रह रहे है उन्हें कान पड़कर भगाया जाए. वहीं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के विदेश यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल उन्होंने कहा कि उसकी समीक्षा की जाएगी.इसी के साथ गृहमंत्री ने बढ़ते अपराध पर भी अपनी बात रखी.

भूपेश बघेल से पूछिए कि बलौदाबाजार मामले में उनके विधायक जेल में क्यों है,भूपेश बघेल जी से पूछिए कि सूरजपुर में किस तरीके से हत्या करने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्य निकले. ऐसा कैसे है. कैसे भूपेश बघेल बोलते थे हम तो पैसा दिया करते थे जवानों को यह सरकार पैसा नहीं दे रही है .इसलिए वो लोग अपराध कर रहे हैं,दो-तीन दिन पहले का उनका स्टेटमेंट हैं.मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस सरकार अपराध करने के लिए लोगों को पैसे दे रही थी.पुलिस के हाथ पांव बांध दिए गए थे.अब विष्णुदेव साय सरकार का शासन है सब कुछ दुरुस्त होगा.- विजय शर्मा, गृहमंत्री छत्तीसगढ़

इस दौरान गृहमंत्री ने धान खरीदी और पीएससी घोटाले पर भी बयान दिया. गृृहमंत्री ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार में 21 क्विंटल धान हर क्विंटल के पीछे 3100 रुपए देना और अतिरिक्त राशि जो है उसे एक मुस्त देना है. पीएससी मामले में तार और दूर तक जाएंगे,और बहुत स्पष्ट के साथ चाहे वह शराब घोटाले वाला विषय हो,कोयला घोटाला ऑनलाइन को ऑफलाइन किया गया था उसे विष्णु देव जी की सरकार ने झट से बंद किया. पीएससी के मामले में भी सीबीआई से जांच करा कर गुनहगार जेल के अंदर भेजे जा रहे हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम ने विष्णुदेव साय को दी शुभकामनाएं, सीएम ने कहा, सज्जन व्यक्ति
सीएम साय की सभा में महिला का हंगामा, मुख्यमंत्री ने सुनी समस्या
छत्तीसगढ़ के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से विंटर सीजन हॉलिडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details