गृह मंत्री विजय शर्मा की पीसीसी चीफ दीपक बैज को नसीहत, नक्सल मामलों में तथ्यों को परख कर दें बयान - Vijay Sharma advice to Deepak Baij - VIJAY SHARMA ADVICE TO DEEPAK BAIJ
नक्सलवाद पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों पर विजय शर्मा ने पलटवार किया है. विजय शर्मा ने दीपक बैज को नक्सल मामलों में तथ्यों को परख कर बयान देने की नसीहत दी है. साथ ही कहा है कि, "जवानों के मनोबल को वो न गिराएं."
गृह मंत्री विजय शर्मा का पीसीसी चीफ पर हमला (ETV BHARAT)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दो दिन पहले नक्सलियों से ऑनलाइन पुनर्वास नीति पर सुझाव मांगे थे. साथ ही नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी. प्रदेश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए विजय शर्मा ने ये पहल की थी. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य सरकार को घेरते हुए पुलिस और नक्सलियों में बीच हो रहे मुठभेड़ को फर्जी बताया था. दीपक बैज के बयान पर डिप्टी सीएम ने न सिर्फ पलटवार किया है. साथ ही दीपक बैज को नसीहत दे डाली है.
दीपक बैज को विजय शर्मा की नसीहत: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दीपक बैज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि, "पीसीसी चीफ दीपक बैज को झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए, तथ्यों को परख कर बोलना चाहिए. वैसे भी उन्होंने 5 साल में बस्तर के लिए कोई काम नहीं किया है. दीपक बैज को पहले तथ्यों को परख लेना चाहिए और फिर बोलना चाहिए. साय सरकार काम कर रही है, तो कांग्रेस को परेशानी हो रही है. पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रहे मुठभेड़ में मारे जा रहे नक्सलियों को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने कई बार आरोप लगाए हैं कि मुठभेड़ में नक्सलियों की जगह निर्दोष ग्रामीणों का एनकाउंटर किया जा रहा है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजापुर के पीडिया में हुए मुठभेड़ पर भी सवाल उठाए थे."
बस्तर नक्सल उन्मूलन की ओर आगे बढ़ चुका है. बस्तर के लोग चाहते हैं कि बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो, इसमें विपक्ष को सहयोग करना चाहिए. ना कि सियासत करनी चाहिए. विपक्ष द्वारा जवानों और सुरक्षा बलों के मनोबल को खत्म नहीं करना चाहिए. नक्सल उन्मूलन के लिए हमें क्या करना चाहिए दीपक भाई हमें यह बताएं.-विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
5 माह में 120 नक्सलियों का एनकाउंटर: मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, "जब नक्सली खुद मान रहे हैं कि उनके लोग इस मुठभेड़ में मारे गए हैं, तो इसमें किस बात की जांच, फिर भी मुख्यमंत्री से इस जांच के सिलसिले में चर्चा करेंगे. बीते पांच महीनों में 120 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है. 404 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली आत्मसमर्पण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सरकार की ओर से सामाजिक पक्ष को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है."
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीते दिनों बीजापुर के पीडिया में हुए मुठभेड़ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस दौरान बैज ने पीडिया मुठभेड़ पर कई सवाल उठाए थे. उन्होंने इस मुद्दे के दौरान निर्दोष ग्रामीणों के एनकाउंटर किए जाने का भी आरोप लगाया था. इसे लेकर विजय शर्मा ने दीपक बैज को नसीहत दी है कि नक्सलवाद के खात्मे में सहयोग करें. नक्सल मुद्दे पर सियासत न करें.