पटना : बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. जदयू की ओर से तेजस्वी यादव के खिलाफ वेतन घोटाला का आरोप लगाया गया तो, तेजस्वी यादव ने लीगल नोटिस भेज दिया. जदयू नेता नीरज कुमार के पक्ष में भाजपा उत्तर आई है.
शराब माफिया से चंदा लेने का आरोप : बिहार में चुनावी मौसम है और नेता एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछलने में जुटे हैं. जदयू की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर शराब माफिया से चंदा लेने का मुद्दा उठाया गया, साथ ही जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला का आरोप लगाया. जिसपर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने लीगल नोटिस भिजवा दिया.
नीरज को मिला सम्राट चौधरी का समर्थन : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार को लीगल नोटिस भेजा है. लीगल नोटिस के जरिए 12 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है. इधर नीरज कुमार अपने स्टैंड पर कायम हैं. भारतीय जनता पार्टी भी नीरज कुमार के पक्ष में दिखाई दे रही है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीरज कुमार के स्टैंड को सही करार दिया है.