उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना:राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई नेता बिहार आ रहे हैं, लेकिन कोई भी मुद्दे की बात नहीं करता है. जिसपर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरीने लालू यादव के साथ-साथ पूरे परिवार को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में लगभग सारे जरूरी विभाग राजद के पास थे, लेकिन फिर भी नौकरी नहीं दी गई. वहीं सम्राट चौधरी ने मछली प्रकरण को लेकर भी तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया है.
'तेजस्वी ने कितनों को नौकरी दी?':सम्राट चौधरी ने कहा कि 'राजद के लोग रोजगार की बात कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि महागठबंधन की सरकार में जिस विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव रहे थे. उस विभाग में उन्होंने कितने युवाओं को नौकरी दी.' उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह समझाने की कोशिश करते हैं कि सरकारी नौकरी ही रोजगार है. हालांकि पीएम मोदी की सरकार सरकारी नौकरी भी देती है.
'शिक्षक बहाली एनडीए का रोड मैप'- सम्राट: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की जो भी नियुक्ति हुई है, वह एनडीए सरकार का ही रोड मैप था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी के द्वारा शिक्षक बहाली कराने का काम किया तब जाकर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली. उन्होंने जनता को आश्वसत किया कि 2020 के चुनाव में 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किया गया था, वह 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
"लालू परिवार रोजगार का मतलब, अपने परिवार को रोजगार देना समझता है. यही कारण है कि परिवार के सभी सदस्यों को लगातार रोजगार देने का काम कर रहे हैं. कभी भी जब भी लालू यादव सत्ता में रहे बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं देने का काम किया. ये लोग गरीब बनने के नाम पर ऐरोप्लेन में मछली खाते हैं, बर्थडे मनाते हैं"-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
आरक्षण के मुद्दे पर लालू परिवार को घेरा: उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी राष्ट्रीय जनता दल को घेरा और कहा कि जब-जब देश में आरक्षण लागू हुआ है, तब-तब भाजपा ने साथ दिया है. लालू परिवार ने अपने ही परिवार को आरक्षण देने का काम किया. सबसे पहले दो बेटा और एक बेटी को आरक्षण देकर विधायक और सांसद बनाया और अब एक और बेटी को सांसद बनाने के फेर में लगे हुए हैं.
सारण की जनता देगी जवाब:सम्राट चौधरी ने कहा कि आपसमझ लीजिए कि आरक्षण का लाभ किस तरह से लालू परिवार खुद ले रहा है. जिस सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही है. इस सारण की बेटी के साथ उसके परिवार के लोगों ने क्या कुछ किया है, यह वहां की जनता जानती है और सारण की जनता इसका जवाब भी देने का काम करेगी.
"लालू प्रसाद यादव पंजीकृत अपराधी हैं. हमेशा अपने परिवार को आगे बढ़ने का काम किया है. लालू यादव की पांच बेटियां इंतजार कर रही हैं कि कब मुझे राजनीति में लाया जाएगा. हम चाहेंगे कि लालू जी अपने उन पांच बेटियों के साथ हक मारी नहीं करें. भारतीय जनता पार्टी उनके पांच बेटियों के साथ हैं, जिन्हें अभी तक लालू प्रसाद यादव ने कहीं से भी मैदान में नहीं खड़ा किया है."-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
मोदी सरकार के द्वारा दिए गए रोजगार को गिनाया:वहीं उन्होंने पीएम मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से पूरे देश में युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के माध्यम से करोड़ों रुपए देकर रोजगार दिया गया. सरकारी नौकरी के साथ-साथ कई सेक्टर में रोजगार देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. कहा कि एनडीए के संकल्प पत्र में युवाओं की, नारी शक्ति की, अन्नदाता यानी किसान की चिंता की गई है.
संकल्प पत्र पूरा करने का किया दावा: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले जो संकल्प पत्र बीजेपी ने जारी किया था, उसके अनुसार ही काम किया गया. यही कारण है कि अब गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है और उसकी संख्या 80 करोड़ से ज्यादा हो गई है. साथ ही आयुष्मान कार्ड के जरिए अब गरीबों का 5 लाख तक इलाज भी किया जा रहा है. जनता ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं करने वाली है. समय आ गया है कि जनता इन लोगों को वोट के माध्यम से जवाब देगी.
ये भी पढ़ें:'नवरात्र में मछली खाकर सनातन विरोधी होने का सबूत देते हैं', मुंगेर में तेजस्वी और लालू पर बरसे सम्राट चौधरी - lok sabha election 2024
ये भी पढ़ें:'जमीन लिखवाने का रोडमैप है एक करोड़ नौकरी', RJD की चुनावी घोषणा पत्र पर सम्राट चौधरी का तंज - Samrat Chaudhary On RJD Manifesto