राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान आने को तैयार हैं विदेशी निवेशक, सरकार कराएगी सभी सुविधाएं मुहैया- प्रेमचंद बैरवा - Deputy CM Premchand Bairwa

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सोमवार को अलवर आए. उन्होंने यहां दिवगंत विधायक जुबेर खान को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पत्रकारों से कहा कि राजस्थान में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं.

Deputy CM Premchand Bairwa
अलवर आए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Photo ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 8:36 PM IST

अलवर:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इन्वेस्टर भिवाड़ी के घिलोठ सहित पूरे राजस्थान में निवेश को तैयार हैं. इसके लिए राजस्थान सरकार उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी. केंद्र सरकार से जल्द ही एक स्वीकृति आने वाली है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में ट्यूबवेल लगाए जा सकेंगे. इसके अलावा ईआरसीपी योजना से भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल और स्वयं वे जापान सहित विभिन्न देशों की यात्रा कर निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित करके आए हैं. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सोमवार को कांग्रेस के दिवंगत नेता जुबेर खान के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने अलवर आए थे.

अलवर आए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Video ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: जापान यात्रा से लौटे सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट और भाजपा कार्यालय पर होगा भव्य स्वागत

जापानी भाषा को ​बढ़ावा देंगे: इस मौके पर डिप्टी सीएम बैरवा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बढ़ते जापानी निवेश की संभावना को देखते हुए यहां जापानी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री युवाओं को जापान सहित अन्य विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए हब बनाने की तैयारी में है. स्कूल, कॉलेज में भी विदेशी भाषाओं को सीखने की योजना जल्द शुरू की जाएगी.

उपचुनावों में जीतेगी भाजपा:उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाली सातों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक तरीके से उपचुनाव की तैयारी कर रही है. भाजपा पार्टी चुनाव के दौरान रीति और नीति के तहत कार्य करती है. उपमुख्यमंत्री बैरवा ने परिवहन विभाग में एसीबी की कार्रवाई के सवाल पर कहा कि सरकार अपराधों पर रोकथाम के लिए तत्पर है. जहां भी गलत होगा वहां पर कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 23, 2024, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details