जयपुर.परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति से विकसित राजस्थान की संकल्पना को गति मिलेगी. राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की मंशा और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए विभाग की छवि को बेहतर बनाएं. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को शासन सचिवालय में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व लक्ष्यों और उनकी प्राप्ति विषय पर समीक्षा बैठक ली.
इस दौरान उन्होंने परिवहन अधिकारियों को फील्ड में रहकर टीम भावना के साथ कार्य कर विभाग की छवि को बेहतर बनाने, पारदर्शिता और जीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही परिवहन अधिकारियों को बकाया कर वाले वाहनों की सूची तैयार करने, वाहन स्वामियों को नोटिस तामील करने के साथ ही परमिट निलंबन करने एवं भू राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें. मुख्य सचिव सुधांश पंत का ग्रेटर निगम में औचक निरीक्षण, पेंडिंग फाइलों और उपस्थिति रजिस्टर को टटोला
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जन करने के लिए आरटीओ जयपुर-द्वितीय के प्रयासों की प्रशंसा की. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने लक्ष्यों से कम राजस्व अर्जित करने वाले आरटीओ डीटीओ अधिकारियों से फीडबैक लेकर शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए. बैठक में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और शेष रहे दो माह में राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के साथ ही लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
बैठक में परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने सभी प्रादेशिक और जिला परिवहन अधिकारियों से राजस्व अर्जन के संबंध में फीडबैक लिया और उन्हें फील्ड में रह कर तय लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए. इस अवसर पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) रंजीता गौतम, वित्तीय सलाहकार महेंद्र सिंह भूकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त मन्ना लाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.