राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमचंद बैरवा बोले- समाज के हर वर्ग को योजनाओं के माध्यम से मुख्यधारा में लाना है

Deputy CM Premchand Bairwa Ajmer Visit, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रविवार को अजमेर के किशनगढ़ में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में वंचित और पिछड़े वर्ग को भी योजनाओं के माध्यम से मुख्यधारा में लाना ही भाजपा का लक्ष्य है.

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 7:34 PM IST

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव अरांई में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा की ओर से ये उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान के विकास में राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को भागीदार बनना होगा.

विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी :उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने में लोगों की भागीदारी जरूरी है तभी राजस्थान का विकास हो पाएगा. विकसित भारत योजनाओं के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. हर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का काम भाजपा सरकार करेगी. इसके लिए सभी को प्रयत्नशील होना होगा. इसमें आम जनता का सहयोग जरूरी है. डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी.

पढ़ें. नितिन गडकरी और सीएम भजनलाल शर्मा का उदयपुर दौरा कल, 17 सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

वाजपेयी का सपना मोदी ने पूरा किया : वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव के किसानों को संबल मिल रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उदारता से किसान सम्मन निधि योजना के तहत अब किसानों को 6000 की जगह 8000 रुपए मिलेंगे. मंत्री रावत ने कहा कि गांव को नहरों से जोड़ने के लिए जो योजना 20 सालों से अटकी हुई थी, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुशंसा पर 20 सप्ताह में लागू हो गई. इसके तहत अजमेर को भी नहर का पानी मिलेगा. जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है.

किसानों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे:कार्यक्रम में विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि किसान और गरीब की चिंता केवल भाजपा सरकार को है. गांव का विकास भी भाजपा की सरकार में ही हुआ है. पूर्व में जो जिम्मेदारी पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट को मिली थी, वही जिम्मेदारी अब अजमेर के सुरेश सिंह रावत को मिल गई है. वह निश्चित रूप से गांव के विकास में भागीदार बनकर किसानों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीसीबी चैयरमेन मदन गोपाल चौधरी, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट, उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 11, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details