उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती; डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, योगी सरकार कर रही सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी - Deputy CM Keshav Prasad Maurya - DEPUTY CM KESHAV PRASAD MAURYA

कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. बैठक में फैसले पर मंथन किया जाएगा. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक शिक्षक भर्ती को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद आगे की रणनीति को लेकर होगी.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 2:05 PM IST

लखनऊ: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले जहां यूपी की योगी सरकार को झटका देते हुए मेरिट लिस्ट रद कर दी है और नए सिले से मेरिट लिस्ट बनाने के आदेश दिए हैं. वहीं यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि यह उन पिछड़ों व दलित वर्ग के पात्रों की जीत है, जिन्होंने अपने अधिकार के लिए लंबा संघर्ष किया. उनका मैं तहेदिल से स्वागत करता हूं.

उधर, कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. बैठक में फैसले पर मंथन किया जाएगा. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक शिक्षक भर्ती को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद आगे की रणनीति को लेकर होगी.

चीफ सेक्रेटरी के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करके शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंथन करेंगे. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत विभाग के सभी अफसर बैठक में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिक्षक भर्ती को लेकर आए फैसले का स्वागत किया है. डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा है कि शिक्षकों की भर्ती में हाईकोर्ट का फैसला सामाजिक न्याय की दिशा में स्वागत योग्य कदम है. यह उन पिछड़ा व दलित वर्ग के पात्रों की जीत है, जिन्होंने अपने अधिकार के लिए लंबा संघर्ष किया. उनका मैं तहेदिल से स्वागत करता हूं.

ये भी पढ़ेंः69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद की मेरिट लिस्ट

Last Updated : Aug 17, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details