लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है. इस बजट से प्रदेश का समग्र और सर्वांगीण विकास होगा. महिलाओं, नौजवानों, बुजुर्गों, किसानों और सर्व समाज के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उत्तर प्रदेश का बजट बनाया गया है. युवाओं पर विशेष रूप से फोकस किया गया है. यह बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप यह बजट गांव, गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला बजट है. इस बजट से उत्तर प्रदेश, उन्नत प्रदेश और सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा. मौर्य ने कहा है कि यह बजट समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की नींव रखने वाला है. बजट में प्रदेश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर बड़ी धनराशि खर्च की जाएगी. इससे बहुत बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा. बजट से किसानों उद्यमियों, व्यापारियों और कमजोर वर्ग के तबकों के जीवन में एक नया सवेरा आएगा, एक नई क्रांति आएगी, एक नए युग का सूत्रपात होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बजट से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बड़े अवसर उपलब्ध होंगे. विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूती मिलेगी.
नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का बजट :योगी सरकार के बजट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का बजट है. देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास में इजाफा करने वाले इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. आज का उत्तर प्रदेश आर्थिक व सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में नंबर एक की तरफ बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से हमने गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने में कामयाबी हासिल की है. विपक्ष पूरी तरह से डीरेल है. समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास कोई एजेंडा नहीं है. उनकी मानसिकता दूषित हो चुकी है. हर कार्य में उन्हें नकारात्मकता नजर आती है.