जयपुर :प्रसिद्ध जीजाबाई राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आगाज हुआ. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर इस प्रतियोगिता का आगाज किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान राजस्थान और छत्तीसगढ़ की महिला टीमों के बीच हुआ. इससे पहले उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और खेल व युवा विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और मैच के लिए सभी को शुभकामनाएं दी. आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया.
भारत का दूसरा फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम :उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह भारत का दूसरा फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम है. यह बहुत गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को बधाई. साथ ही कहा कि यह स्टेडियम विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में है. इस स्टेडियम में पहला मैच भी महिलाओं का ही हुआ है. राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और पंजाब के भी यहां मैच होंगे. यहां पर सुविधाएं बढ़ाने और बड़े स्तर पर स्टेडियम के विकास के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यहां काफी संभावना है. इस पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी.